योगक्षेम

योगक्षेम के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

योगक्षेम के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • welfare, well-being

योगक्षेम के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • जो वस्तु अपने पास न हो उसे प्राप्त करना और जो मिल चुकी हो उसकी रक्षा करना, नया पदार्थ प्राप्त करना और मिले हुए पदार्थ की रक्षा करना

    विशेष
    . भिन्न-भिन्न आचार्यों ने इस शब्द से भिन्न भिन्न अभिप्राय लिए हैं। किसी के मत से योग से अभिप्राय शरीर का है और क्षेम से उसकी रक्षा का और किसी के मत से योग का अर्थ है धन आदि प्राप्त करना और क्षेम से उसकी रक्षा करना।

  • जीवननिर्वाह, गुज़ारा
  • कुशल मंगल, ख़ैरियत

    उदाहरण
    . जब तक कोई अपनी पृथक् सत्ता की भावना को ऊपर किए इस क्षेत्र के नाना रूपों और व्यापारों को अपने योगक्षेम, हानि-लाभ, सुख-दुःख आदि को संबद्ध करके देखता रहता है तब तक उसका हृदय एक प्रकार से बद्ध रहता है।

  • दूसरे के धन या जायदाद की रक्षा
  • लाभ, मुनाफ़ा
  • ऐसी वस्तु जिसका उत्तराधिकारियों में विभाग न हो
  • राष्ट्र की मुख्य व्यवस्था, शुल्क का अच्छा इंतज़ाम

योगक्षेम के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

योगक्षेम के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • पालन-पोषण, निर्वाह, अनुरक्षण

Noun

  • "acquisition and preservation', maintenance.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा