योग्यता

योग्यता के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

योग्यता के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • ability
  • qualification
  • capability
  • competence
  • worthiness
  • eligibility
  • suitability, fitness
  • merit

योग्यता के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • क्षमता, लायकी
  • बड़ाई
  • बुद्धिमानी, लियाकत, विद्वत्ता
  • सामर्थ्य
  • अनुकूलता, मुनासिवत, मुताविकत
  • औकात
  • गुण
  • इज्जत
  • उपयुक्तता,
  • स्वाभाविक चुनाव
  • तात्पर्यबोध के लिये वाक्य के तीन गुणों में से एक, शब्दों के अर्थसबध की संगति या संभवनीयता, जैसे,—'वह पानी में जल गया' इस वाक्य में यद्यपि अर्थसंबंध है, पर वह अर्थ संभव नहीं, इससे यह वाक्य योग्यता के अभाव से ठीक वाक्य न हुआ

योग्यता के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

योग्यता के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • श्रेष्ठता; बुद्धिमानी; सामर्थ्य

योग्यता के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • पात्रता, पटुता, क्षमता

Noun

  • qualification, worthiness; ability, capability.

अन्य भारतीय भाषाओं में योग्यता के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

योगता - ਯੋਗਤਾ

गुजराती अर्थ :

गुण - ગુણ

उर्दू अर्थ :

क़ाबलियत - قابلیت

अहलियत,ख़ूबी - اہلیت، خوبی

कोंकणी अर्थ :

गूण

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा