योजन

योजन के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

योजन के मालवी अर्थ

  • दो, चार या साठ कोस की दूरी।

योजन के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • joining, uniting
  • union
  • junction, a measure of distance (roughly equal to eight miles)

योजन के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • परमात्मा
  • योग
  • एक में मिलाने की क्रिया या भाव, संयोग, मिलान, मेल, योग
  • दूरी की एक नाप जो किसी के मत से दो कोस की, किसी के मत से चार कोस की और किसी के मत से आठ कोस की होती है (यहाँ एक कोस से अभिप्राय ४,००० हाथ से है, जेनियों के अनुसार एक योजन १०,००० कोस का होता है)

योजन के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • मिलान , योग , संयोग ; परमात्मा ; चार कोस की दूरी

योजन के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • जोड़नाइ
  • लम्बाइक एक मान

Noun

  • linking, connecting, combining.
  • a unit of distance, about 4,000 yards.

योजन के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा