योजना

योजना के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

योजना के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a plan/planning, scheme
  • scheme
  • disposition, arrangement (as शब्द योजना)

योजना के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • किसी काम में लगाने की क्रिया या भाव, नियुक्त करने की क्रिया, नियुक्ति
  • प्रयोग, व्यवहार, इस्तेमाल
  • जोड़, मिलान, मेल, मिलाप
  • बनावट, रचना
  • घटना
  • स्थिति, स्थिरता
  • व्यवस्था, आयोजन
  • किसी बड़े काम को करने का विचार या आयोजन, भावी कार्यों के संबंध में व्यवस्थित विचार

    उदाहरण
    . म्युनिसिपैलिटी की नगर सुधार की योजना सरकार ने स्वीकृत कर ली है।

योजना के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

योजना के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

योजना के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • भावी कार्यक पूर्व निर्धारित रूपरेखा, आयोजन, कार्यक्रम

Noun

  • plan; scheme.

अन्य भारतीय भाषाओं में योजना के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

योजना - ਯੋਜਨਾ

गुजराती अर्थ :

योजना - યોજના

व्यवस्था - વ્યવસ્થા

उर्दू अर्थ :

मनसूबा - منصوبہ

कोंकणी अर्थ :

योजना

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा