योनि

योनि के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

योनि के मैथिली अर्थ

  • नारीक जननेन्द्रिय, भग
  • कोखि, गर्भ, उद्भव, वंश
  • vagina.
  • womb, origin, descent.

योनि के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • आकर , खानि
  • वह जिससे कोई वस्तु उत्पन्न हो , उत्पादक कारण
  • उत्पत्ति स्थान , जहाँ से कोई वस्तु पैदा हो , उदगम
  • जल , पानी
  • कुशद्वीप की एक नदी का नाम
  • स्त्रियों का जननेंद्रिय , भग
  • प्राणियों के विभाग, जातियां या वर्ग

    विशेष
    . पुराणानुसार इनकी संख्या चौरासी लाख है । कुछ लोगों के मत से अंडज, स्वेदज, उदभिज, और जरायुज सव इक्कीस लाख है, और कहीं कहीं इनकी संख्या इस प्रकार लिखी है—

  •  
  •  
  •  नौ लाख
  •  
  •  
  •  बास लाख
  •  
  •  
  •  ग्यारह लाख
  •  
  •  
  •  दस लाख
  •  
  •  
  •  तीस लाख
  •  
  •  
  •  चार लाख
  • देर , शरीर ९
  • गर्भ
  • जन्म उत्पत्ति
  • गर्भशय
  • अंतःकरण

योनि के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

योनि के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • जीवधारण की स्थिति, जैसे-नुष्य योनि, इसे 'मनख जून' भी कहते हैं

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • स्त्री की जननेन्द्रिय

योनि के ब्रज अर्थ

जोनि

स्त्रीलिंग

  • वह कन्या जिसका पुरुष के साथ संसर्ग न हुआ हो

पुल्लिंग

  • 'कुंभज'

    उदाहरण
    . जोबन हरन कमजोनि उदा ते भई ।


स्त्रीलिंग

  • दे० 'योन'

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा