yuunaan meaning in kannauji

यूनान

यूनान के अर्थ :

  • स्रोत - ग्रीक

यूनान के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • यूरोप का एक देश

यूनान के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एशिया के सब से अधिक पास पड़नेवाला यूरोप का एक प्रदेश

    विशेष
    . प्राचीन काल में यह प्रदेश अपनी सभ्यता, शिल्पकला, साहित्य, दर्शन इत्यादि के लिये जगत् में प्रसिद्ध था । आयोनिया द्वीप इसी देश के अंतर्गत था, जिसके निवासियों का आना जाना एशिया के शाम, फारस आदि देशों में बहुत था; इसी से सारे देश को ही यूनान कहने लगे थे । भारतीयों का यवन शब्द यूनान देशवासियों का हो सूचक है । सिकंदर इसी देश का बादशाह था ।

  • ग्रीस; यूरोप महाद्वीप में स्थित एक देश है
  • दक्षिण-पूर्वी यूरोप का एक देश

    उदाहरण
    . यूनान की राजधानी एथेंस है ।

  • युरोप का एक दक्षिणी राज्य जो प्राचीन काल में अपनी सभ्यता, शिल्प, कला, साहित्य, दर्शन आदि के लिए प्रसिद्ध था

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा