यूनानी

यूनानी के अर्थ :

  • स्रोत - फ़ारसी

यूनानी के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • of or belonging to यूनान (Greece)

यूनानी के हिंदी अर्थ

यवनानी

विशेषण

  • जो यूनान, वहाँ के निवासी, भाषा, संस्कृति इत्यादि से संबंधित हो या यूनान देश का हो, यूनान देश में होने वाला, यूनान के लोगों का

    उदाहरण
    . प्लेटो, अरस्तू आदि द्वारा लिखित यूनानी साहित्य का आज भी बहुत महत्व है।


संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • यूनान देश की भाषा
  • यूनान देश का निवासी
  • यूनान देश की चिकित्सा प्रणाली, हकीमी

    विशेष
    . फ़ारस के प्राचीन बादशाह अपने यहाँ यूनान के चिकित्सक रखते थे, जिससे वहाँ की चिकित्सा प्रणाली का प्रचार एशिया के पश्चिमी भाग में हुआ। इस प्रणाली में क्रमशः देशी चिकित्सा भी मिलती गई। आजकल जिसे यूनानी चिकित्सा कहते हैं, वह मिली जुली है। ख़लीफ़ा लोगों के समय में भारतवर्ष से भी अनेक वैद्य बग़दाद गए थे, जिससे बहुत से भारतीय प्रयोग भी वहाँ की चिकित्सा में शामिल हुए।

यूनानी के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • ग्रीक भाषा
  • ग्रीस देशक लोक

Noun

  • Greek.
  • the people of Greece.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा