ज़ाहिर

ज़ाहिर के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी

ज़ाहिर के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • apparent
  • obvious
  • evident

ज़ाहिर के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • जो छिपा न हो, जो सबके सामने हो, प्रत्यक्ष, प्रकट, खुला हुआ

    उदाहरण
    . ज़ाहिर भाव को छुपाने की कोशिश क्यों कर रहे हो।

  • जाना हुआ, विदित, ज्ञात

    उदाहरण
    . सभी ज़ाहिर बातों को बताना ज़रूरी नहीं है।

  • उज्ज्वल, प्रकाशमान
  • प्रसिद्ध, मशहूर
  • बुलंद, ऊँचा

ज़ाहिर के अवधी अर्थ

जाहिर

विशेषण

  • प्रकट, स्पष्ट

ज़ाहिर के कन्नौजी अर्थ

जाहिर

विशेषण

  • प्रकट, खुला हुआ

ज़ाहिर के बघेली अर्थ

जाहिर

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सूचना देना, सबको बताकर, दिखाकर, खुलेआम

ज़ाहिर के ब्रज अर्थ

जाहिर, जाहर

विशेषण

  • स्पष्ट

    उदाहरण
    . जाहिर जहान में जमानो एक भाँति भयो।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा