जबान

जबान के अर्थ :

जबान के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • जीभ
  • वचन

Noun, Feminine

  • tongue; word, a say.

जबान के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • tongue
  • language

जबान के हिंदी अर्थ

ज़बान

फ़ारसी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • जीभ, जिह्वा, रसना
  • ज़बान से निकली हुआ शब्द, बात, बोल

    उदाहरण
    . आदमी की एक ज़बान होती है।

  • प्रतिज्ञा, वचन, प्रण, वादा, क़ौल, क़रार
  • भाषा, बोलचाल

जबान के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

जबान से संबंधित मुहावरे

जबान के अवधी अर्थ

फ़ारसी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • जीभ
  • भाषा
  • यक-ज़बान, एक शब्द
  • सूक्ष्म कथन

जबान के कन्नौजी अर्थ

फ़ारसी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • जीभ, रसना
  • वाणी, बोली
  • भाषा
  • वचन, बात

जबान के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • जीभ, जिव्हा
  • वाणी, आवाज़
  • किसी को दिया गया वचन, प्रतिज्ञा
  • भाषा, बोलचाल

जबान के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • जीभ
  • बात
  • प्रतिज्ञा

जबान के ब्रज अर्थ

जबाँ, जुबाँ, जुबान

स्त्रीलिंग

  • जिह्वा ; किसी को दिया हुआ वचन ; वाणी ; भाषा

जबान के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • जीभ
  • भाषा, बोली, बोलचाल के शब्द
  • वायदा, क़ौल, क़रार
  • बोल, कथन

जबान के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • युवा

Adjective

  • youth.

जबान के मालवी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • जीभ, जिव्हा

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा