zabardastii meaning in bundeli
जबरदस्ती के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- बल प्रयोग, अत्याचार, परवशता
जबरदस्ती के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- high-handedness
- injustice
- by force, forcibly
जबरदस्ती के हिंदी अर्थ
ज़बरदस्ती, ज़बर्दस्ती
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- अत्याचार, ज़ुल्म, सीनाज़ोरी, प्रबलता, ज़्यादती, अन्याय
-
किसी के प्रति बलपूर्वक तथा कड़ाई के साथ किया गया कार्य या व्यवहार
उदाहरण
. यहाँ आपकी ज़बरदस्ती किसी पर नहीं चलेगी। . यह सरासर आपकी ज़बरदस्ती है। - ऐसा काम जिसमें सख़्ती की जाए, बलप्रयोग
- बलात्कार
- ज़बरदस्त या शक्तिशाली होने की अवस्था या भाव
क्रिया-विशेषण
-
बलपूर्वक, दबाव डालकर, इच्छा के विरुद्ध
उदाहरण
. वे ज़बरदस्ती अंदर घुस आये।
जबरदस्ती के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएजबरदस्ती के अवधी अर्थ
- शक्ति का दुरुपयोग करना
जबरदस्ती के कन्नौजी अर्थ
जबर दस्ती, जबरु दस्ती
- बलपूर्वक कराया गया कोई काम
जबरदस्ती के गढ़वाली अर्थ
जबरदस्ति, जबरजस्ती
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- ज्यादती, अन्याय, अत्याचार
क्रिया-विशेषण
- जबरन बलपूर्वक, हठपूर्वक, बलात्
Noun, Feminine
- forcible action, high handedness, excess, injustice, atrocity.
Adverb
- forcibly, unjustly.
जबरदस्ती के मगही अर्थ
संज्ञा
- अत्याचार, अन्याय, सीनाज़ोरी, सख़्ती, कड़ाई
जबरदस्ती के मैथिली अर्थ
क्रिया-विशेषण
- अनुचित बलप्रयोग
- बलात्
Adverb
- highhandedness
- forcibly
जबरदस्ती के मालवी अर्थ
- बलपूर्वक, ताकत से, बलात्, हठपूर्वक।
ज़बरदस्ती के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा