ज़द

ज़द के अर्थ :

  • स्रोत - फ़ारसी

ज़द के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • striking range, range

ज़द के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • आघात, चोट
  • लक्ष्य, निशाना
  • सामना
  • वह जिसे ध्यान में रखकर कोई वार या आघात किया जाए
  • वह जिसे ध्यान में रखकर कोई वार या आघात किया जाए
  • किसी वस्तु, शरीर आदि पर किसी दूसरी वस्तु के वेगपूर्वक आकर गिरने या लगने की क्रिया (जिससे कभी-कभी अनिष्ट या हानि होती है)
  • किसी वस्तु, शरीर आदि पर किसी दूसरी वस्तु के वेगपूर्वक आकर गिरने या लगने की क्रिया (जिससे कभी-कभी अनिष्ट या हानि होती है)
  • किसी लेन-देन, व्यापार आदि में होने वाली आर्थिक कमी
  • आघात; चोट
  • लक्ष्य; निशाना
  • हानि; नुकसान

ज़द के अंगिका अर्थ

जद

अव्यय

  • जब, जब कभी

ज़द के ब्रज अर्थ

जद

स्त्रीलिंग

  • आघात ; लक्ष्य ; हानि

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा