zahar me.n bujhaana meaning in hindi

ज़हर में बुझाना

ज़हर में बुझाना के अर्थ :

ज़हर में बुझाना के हिंदी अर्थ

  • तीर, छूरी, तलवार, कटार आदि हथियारों को विषाक्त करना
  • छुरी, बरछी, तलवार आदि अस्त्रों के फलों को तपाकर किसी ज़हरीले तरल पदार्थ में बुझाना जिसमें वह फल भी जहरीला हो जाए, ऐसे फलों का घाव लगाने पर ज़हर भी रक्त में मिल जाता है जिससे घायल आदमी शीघ्र मर जाता है

    विशेष
    . ऐसे हथियारों से जब वार किया जाता है, तब उससे घायल होने वाले मनुष्य के शरीर में उनका विष प्रविष्ट हो जाता है जिसके प्रभाव से आदमी बहुत जल्दी घर जाता है।

  • अप्रिय बात या काम, वह बात या काम जो बहुत नागवार मालूम हो

    उदाहरण
    . हमारा यहाँ आना उन्हें ज़हर मालूम हुआ।

ज़हर में बुझाना के अँग्रेज़ी अर्थ

  • to treat with poison
  • to impart a poisonous sting (to words)

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा