zahar meaning in maithili
ज़हर के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- विष
Noun
- poison.
ज़हर के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- poison, venom
- anything bitter or disagreeable
ज़हर के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- वह पदार्थ जिसके खाने या शरीर में पहुंचने से बेचैनी होती है और कभी-कभी प्राणी मर जाता है
-
वह पदार्थ जो शरीर के अंदर पहुँचकर प्राण ले ले अथवा किसी अंग में पहुँचकर उसे रोगी कर दे, विष, मरन
विशेष
. ऐसे हथियारों से जब वार किया जाता है, तब उससे घायल होने वाले मनुष्य के शरीर में उनका बिष प्रवितृ हो जाता है जिसके प्रभाव से आदमी बहुत जल्दी मर जाता है। - अप्रिय बात या काम , वह बात या काम जो बहुत नागवार मालूम हो , जैसे,—हमारा यहाँ आना उन्हें जहर मालूम हुआ
- ऐसी वस्तु जिसका सेवन या स्पर्श करने पर जीवन के लिए घातक परिणाम होता या हो सकता हो, विष, क्रि० प्र०-खाना, -देना, -पीना
- लाक्षणिक अर्थ में, कोई ऐसा अप्रिय, कट या दोषपूर्ण कार्य या बात जिससे कोई बहुत अधिक दुःखी या संतप्त होता हो। पद-जहर का बुझाया हुआ (क) (व्यक्ति) जो बहुत अधिक उपद्रवी तथा दुष्ट हो। (ख) (कथन या वचन) जो बहुत ही अप्रिय और कटु हो, (ग) (अस्त्रों के संबंध में) जिसे किसी विषाक्त घोल या तरल पदार्थ में इस उद्देश्य से डुबा लिया गया हो कि उससे प्रहार करने पर उस विष का प्रभाव आहत व्यक्ति के सारे शरीर में फैलकर अंत में उसके प्राण ले ले, जैसे-बहुत-सी जंगली जातियां जहर में बुझाए हुए तीर चलाती हैं, जहर की गाँठ दे० ' विष की गांठ ', मुहा०-जहर उगलना = बहुत ही कटु, चुभती या लगती हुई बातें कहना, (कोई चीज या बात) जहर कर देना = अत्यन्त अप्रिय या कटु अथवा प्रायः असंभव कर देना, जैसे-सुमने झगड़ा करके खाना पीना जहर कर दिया है, जहर का चूंट पीना = बहुत ही अप्रिय बात सुन कर भी चुपचाप सहन कर लेना, बहर मार करना = अनिच्छा, अरुचि या भूख न होने पर भी जबरदस्ती खाना, वि० १. ;
विशेषण
- घातक, मार डालनेवाला, प्राण लेनेवाला
-
बहुत अधिक हानि पहुँचाने वाला, विषाक्त
उदाहरण
. ज्वर के रोगी के लिये घी जहर है
ज़हर के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएज़हर से संबंधित मुहावरे
ज़हर के अंगिका अर्थ
जहर
संज्ञा, पुल्लिंग
- विष
ज़हर के अवधी अर्थ
संज्ञा
- विष-देब, जहर-खाब
ज़हर के कन्नौजी अर्थ
जहर
संज्ञा, पुल्लिंग
- विष. 2. स्वाद में अति कटु. 3. अति अप्रिय, असह्य बात
ज़हर के कुमाउँनी अर्थ
जहर
संज्ञा, पुल्लिंग
- विष, जहर, हलाहल, 'जहर बाद'- शरीर में रक्त विकार होने से उत्पन्न रोग
ज़हर के बुंदेली अर्थ
जहर
संज्ञा, पुल्लिंग
- विष, गरल,
ज़हर के ब्रज अर्थ
जहर, जहरि
पुल्लिंग
- विष
ज़हर के मगही अर्थ
संज्ञा
- विष, माहुर; अप्रिय बात या काम
- एक प्रकार का जहरीला धाव
- एक प्रकार का जहरीला धाव
ज़हर के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा