zahriilaa meaning in hindi

ज़हरीला

ज़हरीला के हिंदी अर्थ

फ़ारसी, हिंदी ; विशेषण

  • जिसमें ज़हर हो, ज़हरदार, विषाक्त, विषयुक्त, विषैला

    उदाहरण
    . जहरीला फल, जहरीला जानवर आदि।

  • (लाक्षणिक) बहुत अप्रिय बात करने वाला, दुष्ट, कटु
  • जिसका असर जहर की तरह हो

    उदाहरण
    . उनकी मृत्यु कालातीत जहरीली दवाइयों के सेवन से हुई थी ।

  • जो विष से भरा हो
  • विष में बुझाया हुआ
  • जिसमें विष हो (जीव)
  • जिसमें ज़हर हो; विषयुक्त
  • जिसके डंक या दंश में ज़हर हो
  • {ला-अ.} बहुत अप्रिय बात करने वाला; दुष्ट; कटु।
  • विषैला, जिसमें जहर भरा या मिला हो
  • बहुत अधिक अप्रिय या कटु बातें कहनेवाला

ज़हरीला के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा