zamaanat meaning in malvi
जमानत के मालवी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग
- किसी व्यक्ति या कार्य की वह जिम्मेदारी जो अग्रिम रूप में कुछ लिखकर अथवा कुछ रुपये जमा करके अपने ऊपर ली जाती है।
जमानत के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- surety
- bail
- security
- guarantee
जमानत के हिंदी अर्थ
ज़मानत
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
वह जिम्मेदारी जो कोई मनुष्य किसी अपराधी के ठीक समय पर न्यायालय में उपस्थित होने, किसी कर्जदार के कर्ज अदा करने अथवा इसी प्रकार के किसी और काम के लिये अपने ऊपर ले, वह जिम्मेदारी जो जबानी या कोई कागज लिखकर अथवा, कुछ रुपया जमा करके ली जाती है, प्रतिभूति, जामिनी
उदाहरण
. उन्होंने हमारी जमानत पर उनका सब माल छोड़ दिया है। . वे सौ रुपये को जमानत पर छूटे है। -
किसी व्यक्ति या कार्य की वह जिम्मेदारी जो जबानी, कुछ लिखकर अथवा कुछ रुपये जमा करके अपने ऊपर ली जाती है
उदाहरण
. न्यायाधीश ने जमानत की राशि एक हजार रुपये निश्चित की। -
वह धन जो जमानतदार द्वारा किसी की जमानत के रूप में जमा किया जाता है
उदाहरण
. जमानत जमा करने के बाद ही मैकू की रिहाई हुई । - किसी व्यक्ति या कार्य की विश्वसनीयता
- मुहज़बानी या रुपए जमा करके किसी व्यक्ति के संबंध में ली गई ज़िम्मेदारी
- वह रकम जो किसी की ज़िम्मेदारी लेते समय अधिकारी के पास जमा की जाती है; (सिक्योरिटी)
- जिम्मेदारी
- वह जिम्मेदारी जो इस रूप में ली जाती है कि यदि कोई व्यक्ति विशेष समय पर कोई काम नहीं करेगा तो उसका दण्ड या हरजाना हम देंगे, जैसे-अदालत ने एक हजार की जमानत पर इसे छोड़ने को कहा है; वह धन जो किसी की जिम्मेदारी लेते समय किसी अधिकारी के पास जमा किया जाता है
जमानत के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएजमानत के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- जिम्मेदारी. 2. किसी के कोई काम करने, जैसे समय पर हाजिर होने, ऋण चुकाने, प्रतिज्ञा पालन करने आदि की जिम्मेदारी जो दूसरा आदमी अपने ऊपर ले. 3. किसी बात के किये जाने के इतमिनान के लिए जमा की हुई रकम, जायदाद, इस तरह की इतमिनान दिलाने वाली चीज, गारंटी
जमानत के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- जिम्मेंदारी, वह जिम्मेदारी जो इस उत्तरदायित्व से लिखी जाती है कि यदि कोई व्यक्ति विशेष समय पर काम नहीं करेगा तो उसका दण्ड या हरजाना हम देंगे, वह धन जो किसी की जिम्मेदारी लेते समय किसी अधिकारी के पास नकद या प्रतिभूति जमा में किया जाता है
जमानत के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- किसी अपराधी की अदालत में उपस्थिति सुनिश्चित करने तथा कर्जदार के कर्ज चुकाने के प्रति ली जाने वाली जिम्मेदारी और इसके लिये जमा की जाने वाली राशि
Noun, Feminine
- guarantee, surety.
जमानत के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- प्रतिभूति, अदालत में उपस्थित हेतु कानूनी उत्तरदायित्व
जमानत के ब्रज अर्थ
स्त्रीलिंग
- लिखित रूप में ली जाने वाली जिम्मेदारी
अन्य भारतीय भाषाओं में ज़मानत के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
जमानत - ਜਮਾਨਤ
गुजराती अर्थ :
जामीन - જામીન
जामिनगीरी - જામિનગીરી
उर्दू अर्थ :
ज़मानत - ضمانت
कोंकणी अर्थ :
जामीनकी
जामीन
ज़मानत के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा