ज़मीं

ज़मीं के अर्थ :

ज़मीं के हिंदी अर्थ

संज्ञा

  • चित्र बनाने के लिए मसाले से तैयार की हुई सतह या तल
  • वह आधार या सतह जिस पर बेल-बूटे आदि कढ़े, छपे या बने हुए हों
  • वह सामग्री जिसका व्यवहार कोई द्रव्य तैयार करने में आधार रूप में होता हो
  • अनाज पैदा करने के लिए मेड़ों द्वारा घिरी हुई जोतने-बोने की जगह
  • वह भूमि जो जल से रहित हो
  • सौर जगत का वह ग्रह जिस पर हम लोग निवास करते हैं

ज़मीं के कन्नौजी अर्थ

जमीं

  • देखिए : जमीन

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा