ज़र

ज़र के अर्थ :

ज़र के हिंदी अर्थ

संज्ञा

  • एक सफ़ेद, चमकीली धातु जिसके सिक्के, गहने, बर्तन आदि बनते हैं
  • सोना-चाँदी, ज़मीन-जायदाद आदि संम्पत्ति जिसकी गिनती पैसे के रूप में होती है
  • एक बहुमूल्य पीली धातु जिसके गहने आदि बनते हैं

ज़र के कन्नौजी अर्थ

जर, जर, जड़

फ़ारसी ; संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • धन-दौलत
  • पेड़-पौधों का वह भाग जो जमीन के अंदर रहता है तथा जिसके द्वारा वे धरती से पोषण प्राप्त करते हैं. 2. मूल. 3. नींव. 4. आधार. 5. हैसियत, औकात

ज़र के कुमाउँनी अर्थ

जर

संज्ञा, पुल्लिंग

  • ज्वर, बुखार, ताप, धन रुपया-पैसा, झगड़े के जड़-जर-जोरु- उत्तम जमीन में से प्रथम अर्थात् धन

ज़र के गढ़वाली अर्थ

जर, जौर, जऽर

संज्ञा, पुल्लिंग

  • ज्वर, बुखार

Noun, Masculine

  • fever.

ज़र के बघेली अर्थ

जर

संज्ञा, पुल्लिंग

  • जड़, इसे बरिजरी भी कहा जाता है, पास,बगल,पुरूष

ज़र के बुंदेली अर्थ

जर

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • जड़, मूल, पशुओं के प्रसव के समय का वह आवरण जिसमें लिपटा हुआ बच्चा आता है, बच्चों के खेलों में सीमा -रेखा , सोना, (सोना)

ज़र के ब्रज अर्थ

जर

  • जड़ता, किसी चीज को दूसरी चीज में बैठाना

पुल्लिंग

  • जीर्णावस्था ; वृद्धावस्था

    उदाहरण
    . बाल किसोर तरुन जर जुग सो सुपक सारि ढिंग ढारी।


पुल्लिंग

  • ज्वर

पुल्लिंग

  • जड़ , मूल

पुल्लिंग

  • सोना

    उदाहरण
    . तनी रावटी पेस जरी जर जो हती ।

  • धन

    उदाहरण
    . जर बल चल रती आगरी बनूप बानी ।


अकर्मक क्रिया, अकर्मक

  • किसी चीज का आग पकड़ना ; भस्म होना; संतप्त होना

  • जरदोजी का काम , जरी का काम

ज़र के भोजपुरी अर्थ

जर

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बुखार

    उदाहरण
    . जर से देह गरम बिया।

  • पौधे की जड़

    उदाहरण
    . कुश जर से उखाड़ द।

Noun, Masculine

  • fever.
  • plant root.

ज़र के मगही अर्थ

जर

अरबी ; संज्ञा

  • बुखार; (सं. जरा)
  • बुढ़ापा, वृद्धावस्था

  • मकान बनाने अथवा बेचने के समय जमींदार को दी जाने वाली सलामी

  • मशीन आदि में पीसने, कूटने पर जलने या हवा में उड़ने के कारण होने वाली कमी, छीजन; जलने आदि के कारण तौल में कम होने का भाव

  • दे. 'जरनिहार'

ज़र के मैथिली अर्थ

जर

संज्ञा

  • ज्वर, देह धिपबाक रोग

Noun

  • fever.

ज़र के मालवी अर्थ

जर

संज्ञा, विशेषण, पुल्लिंग

  • धन-दौलत, बुढ़ापा।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा