जरा

जरा के अर्थ :

जरा के अंगिका अर्थ

अव्यय

  • अल्प

क्रिया

  • जलना, जलने की क्रिया या भाव

जरा के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • a little, a bit, slight

जरा के हिंदी अर्थ

ज़रा

अरबी ; विशेषण

  • थोड़ा , कम , जैसे,—जरा से काम में तुमने इतनी देर लगा दी
  • जो मात्रा में कम हो

क्रिया-विशेषण

  • थोड़ा , कम , जेसे,—जरा दौड़ो तो सही
  • बहुत कम या बहुत कम मात्रा में या कुछ हद तक

    उदाहरण
    . मुझे उस पर जरा भी विश्वास नहीं है । . आज मन जरा उदास है । . आप ज़रा रुकिए मैं अभी आता हूँ ।

  • बहुत कम या बहुत कम मात्रा में या कुछ हद तक

अव्यय

  • तनिक; थोड़ा; बिलकुल कम
  • अदना; मामूली
  • हेय; तुच्छ
  • किसी बात की न्यूनता या अल्पता पर बल देने में प्रयोग होने वाला शब्द

जरा के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

जरा के कन्नौजी अर्थ

ज़रा

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बुढ़ापा

अरबी ; विशेषण

  • थोड़ा, तनिक

जरा के कुमाउँनी अर्थ

विशेषण

  • थोड़ा, 'जरा सी', या 'जरा-सा' का अर्थ थोड़ी सी या थोड़ा सा है

जरा के गढ़वाली अर्थ

विशेषण

  • थोड़ा, कम मात्रा में; बुढ़ापा

Adjective

  • little, less; old age.

जरा के बुंदेली अर्थ

विशेषण, स्त्रीलिंग

  • थोड़ा, तनिक, थोड़ी देर के लिए

जरा के ब्रज अर्थ

सकर्मक क्रिया

  • जलाना; पीडित करना

स्त्रीलिंग

  • बुढ़ापा , वृद्धावस्था

पुल्लिंग

  • एक बहेलिया, जिसके फेंके वाण से श्रीकृष्ण की मृत्यु हुई थी

क्रिया-विशेषण

  • थोड़ा , कम

जरा के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • बुढ़ापा, वृद्धावस्था, मगध के राजा जरासंध की आराध्य देवी जिसका मंदिर अभी भी राजगृह (नालंदा) में है , (देश.) कीड़ा के काटने से होने वाला मवेशियों का रोग जिसमें उनके मुँह से फेन (गाज) गिरता है

जरा के मैथिली अर्थ

संज्ञा, आलंकारिक

  • बुढ़ारी

Noun, Classical

  • old age.

जरा के मालवी अर्थ

  • थोड़ा।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा