ज़ेर

ज़ेर के अर्थ :

  • स्रोत - फ़ारसी

ज़ेर के हिंदी अर्थ

अव्यय

  • नीचे, तले

विशेषण

  • जो हार गया हो, परास्त, पराजित
  • जो बहुत दिक किया जाय, जो बहुत तंग किया जाय, क्रि॰ प्र॰—करना = हराना, पछाडना
  • नीचे आया या लाया हुआ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • अरबी और फारसी के अक्षरों के नीचे लगनेवाले एक संकेत चिन्ह जो इ, ई, और ए की मात्राओं का सूचक होता है

ज़ेर के कन्नौजी अर्थ

जेर

विशेषण

  • कमजोर, दबा हुआ

ज़ेर के गढ़वाली अर्थ

जेर

संज्ञा, पुल्लिंग

  • जंगल

Noun, Masculine

  • forest

ज़ेर के बुंदेली अर्थ

जेर, जेरी

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बच्चा पैदा होने पर उसके साथ गिरने वाली झिल्ली, पाँव का एक जेवर

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • रहट में लगने वाली एक लकड़ी

ज़ेर के ब्रज अर्थ

जेर

विशेषण

  • कमजोर , दबा हुआ

    उदाहरण
    . मनी मदन जग जीति जेर करि।


अकर्मक क्रिया, अकर्मक

  • परेशान करना , पीडित करना

    उदाहरण
    . गुरुजन लाज सकुच करी बंधन बहु भांति जतन करि जेरी ।

ज़ेर के मैथिली अर्थ

जेर

संज्ञा

  • हेंज, दल, विशेषतः बकरी/भेड़ीक

Noun

  • band, team, herd, spl of goats/sheep.

ज़ेर के मालवी अर्थ

जेर

विशेषण

  • जहर, विष।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा