जिच्च

जिच्च के अर्थ :

  • स्रोत - फ़ारसी

जिच्च के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • चौपड़ के खेल में पराजय की वह स्थिति जिसमें गोटों की चाल बन्द हो जाती है

जिच्च के हिंदी अर्थ

ज़िच्च, ज़िच

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बेबसी, तंगी, मजबूरी
  • शतरंज में शाह की वह अवस्था जब उसे चलने का कोई घर न हो और न अर्दब में देने को मोहरा हो
  • शतरंज के खेल की वह अवस्था जिसमें किसी एक पक्ष का कोई मोहरा चलने की जगह न हो
  • पारस्परिक विवाद में वह अवस्था जब दोनों पक्ष अपनी बातों पर अड़े रहें और समझौते या निपटारे का कोई मार्ग न दीख पड़े

    उदाहरण
    . किसी एक के झुके बिना तो जिच समाप्त नहीं होगी ।

  • शतरंज के खेल में वह अवस्था जब शाह को चलने या अर्दब में कोई और मोहरा चलने की जगह न हो

    उदाहरण
    . जिच के कारण उन्हें खेल बंद करना पड़ा ।

  • मजबूर होने की अवस्था या भाव
  • मज़बूरी; बेबसी
  • उक्त के आधार पर प्रतियोगिता, विवाद में उत्पन्न होनेवाली ऐसी स्थिति जिसमें दोनों पक्ष अपनी-अपनी बात पर अड़े रहें और समझौते आदि के लिए आगे कोई रास्ता न दिखाई देता हो (डेड-लॉक)
  • शतरंज के खेल में वह स्थिति जिसमें बादशाह की शह तो न लगे पर उसके चलने के लिए कोई घर न रह जाय

विशेषण

  • विवश, मजबूर, तंग
  • जो ऐसी अवस्था में हो कि इच्छा होने पर भी वह कुछ न कर सके
  • जिसके पास किसी के तर्क का उत्तर न रह गया हो

जिच्च के गढ़वाली अर्थ

विशेषण

  • लाचार

Adjective

  • helpless, without recourse.

जिच्च के मैथिली अर्थ

जिच

संज्ञा

  • (खेलमे) सम परिणाम, ने हार ने जीत
  • गतिरोध

Noun

  • draw (in play).
  • dead lock, stalemate.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा