जिल्ला

जिल्ला के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी

जिल्ला के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • अनुमण्डलक उपभाग

संज्ञा

  • ज़िला

Noun

  • district

Noun

  • district (in Nepal)

जिल्ला के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a district

जिल्ला के हिंदी अर्थ

ज़िला

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • चमक-दमक, ओप, पानी
  • माँजकर तथा रोगन आदि चढ़ाकर चमकाने का कार्य, झलकाने की क्रिया, ओप देने का कार्य

संज्ञा, पुल्लिंग

  • जनपद
  • प्रांत, प्रदेश
  • राज्य या प्रांत की एक प्रशासनिक इकाई जिसका प्रशासन धिकारी (क्लेक्टर) या उपायुक्त (डिप्टी कमिश्नर) की देखरेख में होता है, एक ज़िले में कई तहसीलें होती हैं
  • भारतवर्ष में किसी प्रांत का वह भाग जो एक कलक्टर या डिप्टी कमिश्नर के प्रबंध में हो
  • किसी इलाके़ का छोटा विभाग या अंश
  • किसी ज़मींदार के इलाके़ के बीच बना हुआ वह मकान जिसमें वह या उसके आदमी तहसील वसूल आदि के लिए ठहरते हों
  • किसी प्रदेश, मंडल, आदि का वह विभाग जो एक जिलाधिकारी के अधीन हो

    उदाहरण
    . एक मंडल में कई ज़िले होते हैं।

जिल्ला से संबंधित मुहावरे

  • जिला करना या देना

    किसी वस्तु को माँजकर तथा रोगन आदि चढ़ाकर चमकाना , सिकली करना , जैसे,— हथियारों पर जिला देना, तलवार पर जिला देना

जिल्ला के कन्नौजी अर्थ

जिला

संज्ञा, पुल्लिंग

  • प्रांत या सूबे का वह भाग जो डिप्टी कमिश्नर या कलक्टर के मातहत हों, डिस्ट्रिक्ट

जिल्ला के गढ़वाली अर्थ

जिला

संज्ञा, पुल्लिंग

  • जनपद

Noun, Masculine

  • district

जिल्ला के ब्रज अर्थ

जिला, जिआ, जिवा, जिया

सकर्मक क्रिया

  • मृत शरीर को फिर से जीवित करना, मरते हुए को बचाना, पालना-पोसना

अन्य भारतीय भाषाओं में ज़िला के समान शब्द

गुजराती अर्थ :

जिल्लो - જિલ્લો

कोंकणी अर्थ :

जिल्लो

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा