आचरण के पर्यायवाची शब्द
-
आचार
सब्जी या फल को सुखाकर धूप में पकाते हुए तेल मशाला मिलाकर बनाया गया व्यंजन, नियम, आचरण, अनुष्ठान
-
इलाज
औषधि, दवाई, उपचार, इलाज
-
उपचार
व्यवहार
-
क्रिया-कलाप
शास्त्रानुसार किए जाने वाले कर्म, शास्त्र द्वारा निर्दिष्ट संस्कार और कर्म
-
चरित
गया हुआ, गत
-
चरित्र
चालि, आचरण, चर्या, वैशिष्ट्य
-
चर्या
करनी, चालि, आचरण
-
चलन
गति, भ्रमण
-
चारित्र्य
चरित्र
-
चिकित्सा
उपचार, रोग दूर करने तथा शरीर निरोग करने की विधि
-
जीवनचर्या
जीवनक्रम, जीवन या ज़िंदगी जीने की शैली, रहन-सहन का तरीका
-
दशा
अवस्था, स्थिति या प्रकार, हालत
-
प्रकृति
किसी पदार्थ या प्राणी का वह विशिष्ट भौतिक सारभूत तथा सहज व स्वाभाविक गुण जो उसके स्वरूप के मूल में होता है और जिसमें कभी कोई परिवर्तन नहीं होता, मूल या प्रधान गुण जो सदा बना रहे, तासीर
-
प्रचलन
चलना फिरना; चलन ; प्रचार
-
प्रथा
परम्परागत व्यवहार, रूढ़ि, परिपाटी
-
प्रयोग
किसी चीज़ या बात को आवश्यकता अथवा अभ्यासवश काम में लाया जाना, इस्तेमाल, व्यवहार, बरता जाना, जैसे— बल का प्रयोग करना, बिजली का प्रयोग करना, जल का प्रयोग करना, शब्द का प्रयोग करना
-
प्रवृत्ति
सहज उन्मुखता, झुकाओ, रचि
-
बर्ताव
'बरताव'
-
मनोवृत्ति
चित्तवृत्ति ; मनोविकार
-
रिवाज
प्रथा, रस्म, रीति, चलन, क्रि॰ प्र॰—उठना, —चलना, —निकलना, —पड़ना, —होना
-
रीति
ढँङ्ग , तरीक़ा, प्रकार
-
रुचि
एक प्रजापति जो रौज्य मनु के पिता थे
-
वाणिज्य
व्यापार , व्यवसाय , तिजारत , बनियों का धंधा
-
विचार
निर्णय, भावना, न्यायालय, का वादी प्रतिवादी के विषय में निश्चय
-
वृत्त
बीता हुआ, गुज़रा हुआ
-
वृत्ति
जीविका , पेशा , जीवनोपाय
-
व्यवहार
क्रिया, कार्य, काम
-
शम
समय, शुभ-काल, समृद्धि
-
शील
आचार-विचार, चरित्र, स्वभाव, प्रवृत्ति
-
सत्कार
आदर, सम्मान पूजा, आतिथ्य
-
सद्वृत्ति
भले और कल्याणकर कार्यों में नियोजित वृत्ति, शुभ और उत्तम वृत्ति, अच्छा चाल-चलन, शोभनीय आचार, उत्तम व्यवहार
-
सलूक
तौर, तरीक़ा, ढंग
-
सुश्रूषा
'शुश्रूषा'
-
सेवा
दूसरे को आराम पहुँचाने की क्रिया, ख़िदमत, टहल, परिचर्या
-
स्वभाव
सदा बना रहने वाला मूल या प्रधान गुण , तासीर , जैसे,—जल का स्वभाव शीतल होता है
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
© 2024 Rekhta™ Foundation. All Right Reserved.
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा