आघात के पर्यायवाची शब्द
-
अंत
वह स्थान जहाँ से किसी वस्तु का अंत हो, सामाप्ति, आख़िर, अवसान, इति
-
अनिष्ट
अनचाहा, अमंगल, अहित, दुर्भाग्य, अशुभ, विपत्ति, सदोष तर्क
-
अपकार
अनिष्ठसाधना द्वेष, द्रोह, बुराई, अनुपकार, हानि, नुकसान, अनभल, अहित, उपकार का वेलोम
-
आक्रमण
बलपूर्वक सीमा का उल्लंघन करना, प्रहार, हमला, चढ़ाई, धावा
-
आलंभ
छूना , मिलना , पकडना
-
उद्वासन
उजाड़ने की क्रिया
-
उपद्रव
उत्पात , हलचल , गड़बड़
-
कदन
मरण , विनाश
-
क्रथन
देवयोनि
-
क्षत
घाव, जख्म
-
क्षति
हानि, हर्ज,नोकसान, बेरबादी
-
घात
प्रहार, चोट, मार, धक्का, जरब
-
घाव
घाव , चोट
-
चोट
एक वस्तु पर किसी दूसरी वस्तु का वेग के साथ पतन या टक्कर, आघात, प्रहार, मार, जैसे,— लाठी की चोट, हथौडे की चोट
-
छोप
ढक्कन, आवरण, अंडों को सेने का कार्य; मुर्गी ‘छोप' में दैठी है; 'कुखुड़ छोप में बैठि रौ'
-
झटका
किसी को धोखा देना, उल्टी-सीधी बातें करना,धोखाधड़ी
-
झोंका
वेग से जाने वाली किसी वस्तु के स्पर्श का आघात, तेज़ी से चलने वाली किसी चीज़ के छू जाने से उत्पन्न झटका, धक्का, झपट्टा
-
टंकार
धनुष की प्रत्यंचा को तानकर ढीला छोड़ देने से उत्पन्न शब्द
-
टकराव
(टक्कर) भिडंत, टक्कर; संघर्ष, स्पर्द्धा
-
टकोर
टंकार , टंकोर , डंके की चोट
-
टक्कर
ठोकर भिड़न्त क्षति हानि जोड़, बराबरी
-
टाँग
पूरा पैर, (प्रायः अश्लील या क्रोध के भाव में प्रयुक्त)
-
ठेस
चलने के क्रम में किसी उठी हुई वस्तु से पैर में चोट या ज़ख्म होना
-
ठोकर
चोट
-
ताड़न
ताड़ जाना, जान लेना, पहचान जाना, समझ जाना
-
ताड़ना
ताड़ लेना, भाँप जाना
-
तुल्य
समान, बराबर
-
थपेड़ा
पानी या तेज हवा का आधात
-
थप्पड़
हथेली द्वारा मुँह पर जोर से किया जाने वाला आघात, तमाचा, झापड़ |
-
थाप
तबले, मृदंग आदि पर पूरे पंजे का आघात, थपकी, ठोंक
-
दुख
अस्वस्थ, रोगी
-
दुराशय
जिसका आशय बुरा हो, बुरी नीयत वाला, बदनीयत, खोटा, नीच, कुटिल, दुर्जन, दुष्ट, खल
-
दुर्व्यवहार
बुरा व्यवहार, बुरा बर्ताव, अनुचित आचरण
-
दुष्कृत्य
बुरा कर्म या वह कर्म जिसे करना बुरा हो
-
देह
शरीर, तनु, शरीर का कोई अंग
-
द्रोह
दूसरे का अहितचिंतन, प्रतिहिंसा का भाव, बैर, द्वेष, अपराध, त्रुटि, हिंसन
-
धक्का
धकेलने के लिए आगे या पीछे से किया गया आघात
-
निर्वहण
निबाह, निर्वाह, गुज़र
-
निवारण
रोकने की क्रिया
-
निशारण
रात्रियुद्ध
-
निसूदन
हिंसा करना
-
निहनन
हत्या, हनन, वध
-
पग
पैर, पॉव, डग, फाल
-
पद
पैर, शब्द, प्रदशे, व्यवसाय, स्थान, चिन्ह, पद्य का चरण या किसी छन्द का चौथा भाग, मोक्ष, गीत, भजन
-
परासन
हत्या, बध, हनन
-
पाँव
वह अंग जिससे चलते हैं , पैर , पाद
-
पिंज
बल
-
पीड़ा
सोइरी घरक अगिआसी
-
पैर
वह अंग या अवयव जिसपर खड़े होने पर शरीर का सारा भार रहता है और जिससे प्राणी चलते फिरते, गतिसाधक अंग, पाँव, चरण
-
प्रतिघात
वह आघात जो किसी दूसरे के आघात करने पर किया जाय
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
© 2024 Rekhta™ Foundation. All Right Reserved.
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा