आक्षेप के पर्यायवाची शब्द
-
अपवाद
कलङ्क
-
अपशब्द
अवाच्य कथा; गारि
-
अभिक्षेप
किसी चीज के अगले भाग से प्रहार करना, जैसे-कोड़े से अभि क्षेप करना
-
अभिग्रह
लेना, आदान, ग्रहण, स्वीकार
-
अभियोग
अपराधक आरोप, सिकाइति, उपराग
-
अभिहार
आक्रमण, हमला, युद्ध की घोषणा
-
आक्रोश
व्यथाजन्य चीत्कार
-
उपक्रोश
निंदा
-
कटाक्ष
तिरछी नज़र से देखने का भाव, तिरछी चितवन , तिरछी नजर
-
कलंक
लांछन, धब्बा, दोष,
-
कुत्सा
निंदा
-
कोसना
अभिषाप देना, गाली देना
-
क्रोध
चित्त का वह तीव्र उद्वेग जो किसी अनुचित और हानिकारक कार्य को होते हुए देखकर उत्पन्न होता है और जिसमें उस हानिकारक कार्य करनेवाले से बदला लेने की इच्छा होती है , कोप , रोष , गुस्सा
-
गर्दा
किसी वस्तु का वह बहुत ही महीन कण जो विशेषकर किसी वस्तु आदि पर बैठ जाता है और झाड़ने आदि पर उड़ता है
-
गर्हणा
निन्दन, भर्त्सना
-
गर्हा
निंदा
-
घृणा
घिन, नफरत
-
चुटकी
बहुत थोड़ा, बहुत कम मात्रा में
-
चुहल
हँसी-मजाक, दिल्लगी, ठिठोली
-
छिद्रान्वेषण
बेकार में दोष या ऐब निकालने की क्रिया, दोष ढूँढना, नुक्स निकालना, खुचर करना
-
छींटाकशी
किसी को कही गई चुभने या विचलित करने वाली बात; व्यंग्य या ताना मारने की क्रिया या भाव
-
छेड़छाड़
किसी को तंग करने के लिए छेड़ने की क्रिया या भाव
-
जुगुप्सा
निंदा, बुराई
-
झड़प
लड़ाई मुठभेंड, क्रोध, आवेग
-
ठट्ठा
जोर की हँसी; हँसी-मजाक, चुहल, चुटकी; उपहास, निंदा
-
ताना
वह व्यक्ति जिसके आँखों की पुतली देखते समय दूसरी ओर फिर जाये
-
दोषारोपण
किसी पर दोष का आरोप करना, कलंक लगाना, इल्ज़ाम लगाना, लांछन लगाना
-
धिक्कार
भर्त्सना का स्वर
-
नालिश
किसी के द्वारा पहुँचे हुए दुःख या हानि का ऐसे मनुष्य के निकट निवेदन जो उसका प्रतिकार कर सकता हो, अपकार के निवारण या क्षतिपूर्ति के निमित्त न्यायालय में की गई प्रार्थना, किसी के विरुद्ध अभियोग, मुक़दमा
-
निंदा
(किसी व्यक्ति या वस्तु का) दोषकथन, बुराई का वर्णन, ऐसी बात का कहना जिससे किसी का दुर्गुण, दोष, तुच्छता, इत्यादि प्रगट हो, अपवाद, जुगुप्सा, कुत्सा, बदगोई
-
नोक-झोंक
तपाक । तेज । आतंक । दर्प । जैसे, —कल तो वे बड़ी नोक झोंक से बातें करते थे । उ॰— शरद घटान की छटान सी सुगंगधार धारयो है जटान काम कीन्हों नोक झोंक के ।—रघुराज (शब्द॰) ।
-
परीवाद
परिवाद
-
फटकार
दुतकार , झिड़की ; शाप ; फट की आवाज ; वमन , कै
-
भर्त्सना
निंदा, शिकायत
-
मज़ा
आनंद. 2. चसका, स्वाद
-
मुक़दमा
दो पक्षों के बीच का धन, अधिकार आदि से संबंध रखने वाला कोई झगड़ा अथवा किसी अपराध (जुर्म) का मामला जो निबटारे या विचार के लिए न्यायालय में जाए, न्यायालय में गया हुआ विवादास्पद विषय, व्यवहार या अभियोग
-
लांछन
घूस
-
वितंडा
दूसरे के पक्ष को दबाकर अपने पक्ष का स्थापन
-
वितंडा
दूसरे के पक्ष को दबाकर अपने पक्ष का स्थापन
-
वितंडा
बखेड़ा, झंझट, झगड़ा
-
विशेष
भेद , अंतर , फरक
-
व्यंग्य
शब्द का वह अर्थ जो उसकी व्यंजना वृत्ति के द्वारा प्रकट हो, व्यंजना शक्ति के कारण प्रकट होने वाला साधारण से कुछ विशिष्ट अर्थ, गूढ़ और छिपा हुआ अर्थ
-
शाप
सयप
-
सामान्य
जिसमें कोई विशेषता न हो, साधारण, मामूली
-
हँसी
हास, उपहास, मजाक
-
हास-परिहास
हँसी-ठट्ठा
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
© 2024 Rekhta™ Foundation. All Right Reserved.
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा