आस्पद के पर्यायवाची शब्द
-
अमा
अमावस्या
-
अयन
मार्ग , रास्ता
-
अल्ल
बिलकुल निरर्थक , व्यर्थ का, ऊट- नाम, पटाँग
-
अवस्थान
स्थिति, संत्ता
-
आगार
रहने का स्थान , घर , मकान
-
आयतन
मकान, घर
-
आराम
आराम, विश्राम
-
आलय
घर , मकान , मंदिर e उ०—सदन, सद्म, आराम, गृह, आलय, निलय, नं० १०/
-
आश्रम
ऋषियों और मुनियों का निवासस्थान , तपोवन, साधु संत के रहने की जगह , जैसे,—कुटी या मठ
-
आश्रय
वह जिसका सहारा लेकर या जिसके आसरे पर रहा जाय, अवलंब, सहारा
-
उपाधि
पदवी
-
ओक
अँजुरी , अँजलि
-
कुल
समस्त सब, कुल गीत्र, कुटुम्ब
-
कृंतन
ध्वज ; चिह्न ; घर ; स्थान
-
क्षेत्र
वह स्थान जहाँ अन्न बोया जाता हो, खेत
-
ख़ानदान
एक ही पूर्वपुरुष से उत्पन्न व्यक्तियों का वर्ग या समूह, वंश, कुल, घराना, कुटुंब
-
गृह
घर , आवास
-
गेह
घर , मकान
-
गोत्र
संतति , संतान
-
घर
मनुष्यों के रहने का स्थान जो दीवार आदि से घेरकर बनाया जाता है, वह स्थान जहाँ कोई व्यक्ति निवास करता है, निवास स्थान, आवास, गृह, मकान
-
घराना
कुल, 'घर' से
-
चरण
पैर, पाँव, छंद की एक पंक्ति।
-
जाति
जतिहा, जतिगर, अच्छी जातिवाला
-
ठाँव
स्थान , जगह , ठिकाना
-
ठौर
ठिकाना , स्थान ; मौका , अवसर
-
डेरा
अस्थाई, आवास घर-गृहस्थी का आवश्यक सामान, शब्द युग्म-डेरा-टकोरा, डेरा-डंगा
-
दर्जा
स्थान, पद
-
धाम
चमक
-
निकृंतन
काटने की क्रिया, काटना, छेदन, विदारण, खंडन
-
निकेत
भवन, घर
-
निकेतन
मनुष्यों द्वारा छाया हुआ वह स्थान, जो दीवारों से घेरकर रहने के लिए बनाया जाता है, वासस्थान, निवास, निकेत, साकेत, घर, मकान
-
निलय
वास स्थान , आश्रय स्थान
-
निवास
रहबाक जगह, वासस्थान
-
निवेश
पैसब
-
पग
पैर और पाँव
-
पद
पाँव । पैर ।; डग । पग ।; चिह्न ।; स्थान ।; प्रदेश ।; रक्षा ; निर्वाण , ८. वस्तु , ९. शब्द , १०. किसी चीज अथवा छंद आदि का चौथाई अंश, चरण, पाद , ११. वाक्य का अंश या खंड, १२. ओहदा, १३. सम्मानजनक उपाधि , १४. छंद विशेष
-
परिवार
कुटुम्ब, घर के लोग, एक ही पिता, दादा, परदादा की सन्तान, वंश
-
पाँव
वह अंग जिससे चलते हैं , पैर , पाद
-
पैर
वह अंग या अवयव जिसपर खड़े होने पर शरीर का सारा भार रहता है और जिससे प्राणी चलते फिरते, गतिसाधक अंग, पाँव, चरण
-
बस्ती
मनुखक निवासक्षेत्र
-
भवन
कोल्हू के चारों ओर का वह चक्कर जिसमें बैल घूमते हैं
-
भूभाग
भूखंड, प्रदेश, ज़मीन का भाग या टुकड़ा, पृथ्वी का कोई बड़ा भाग या क्षेत्र, ऐसा प्रदेश जो किसी नगर या राज्य के किसी ओर स्थित हो और उसके अधिक्षेत्र में हो
-
लोक
प्रदेश
-
वंश
कुल, परिवार, ख़ानदान, जाति
-
वास
निवास, रहना, निवास स्थान, घर, मकान,
-
वेश्म
घर, मकान
-
शाला
पैघ घर, जे विशेष प्रयोजनसँ बनल हो, जेना अश्वशाला, चित्रशाला आदि
-
सदन
किसी विषय पर विचार करने या नियम, विधान आदि बनाने के लिए होने वाली सभा या उसमें उपस्थित होने वाले लोगों का समूह, सभा, लोकसभा, राज्यसभा आदि का भवन
-
सद्म
घर, मकान
-
सौध
भवन, प्रसाद, अट्टालिका, महल
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
© 2024 Rekhta™ Foundation. All Right Reserved.
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा