आस्था के पर्यायवाची शब्द
-
अंत
वह स्थान जहाँ से किसी वस्तु का अंत हो, सामाप्ति, आख़िर, अवसान, इति
-
अनुरक्ति
आसक्ति , प्रीति , रति , भक्ति
-
अभिमत
स्वीकृतिप्राप्त
-
आदर
मान
-
आदरभाव
सत्कार, सम्मान, क़द्र, प्रतिष्ठा
-
आशा
अप्राप्त के पाने की इच्छा और थोड़ा बहुत निश्चय
-
आश्वास
सांत्वना, दिलासा, तसल्ली, आशाप्रदान, २ किसी कथा का एक भाग
-
उत्कर्ष
श्रेष्ठता, उत्तमता
-
ठहराव
स्थिरता
-
धारणा
कोई विश्वास या विचार; निश्चित मति या मानसिकता
-
ध्यान
बाह्म इंद्रियों के प्रयोग कि बिना केवल मन में लाने की क्रिया या भाव , अतःकरण में उपस्थित करने की क्रिया या भाव , मानसिक प्रत्यंक्ष , जैसे, किसी देवता का ध्यान करना, किसी प्रिय व्यक्ति का ध्य़ान करना
-
नियम
विधि या निश्चय के अनुकूल प्रातिबंध, परिमिति, रोक, पाबंदी, नियंत्रण
-
निष्ठा
स्थिति ; एकाग्रता ; दृढ़ता; विश्वास ; अनुराग ; श्रद्धा; निष्पत्ति
-
प्रण
प्रतिज्ञा, दृढ़ संकल्प
-
प्रतिज्ञा
किसी कार्य को करने न करने का संकल्प; प्रतिज्ञा-पत्र, किसी वस्तु इकरारनामा, शर्तनामा
-
प्रत्यय
विश्वास , मत ; प्रमाण ; विचार ; ज्ञान ; व्याकरण में वह अक्षर या अक्षर समूह, जो शब्दों के अंत में लगकर अर्थ का विकास करता है
-
बुद्धि
वह शक्ति जिसके अनुसार मनुष्य किसी उपस्थित विषय के संबंध में ठीक ठीक विचार या निर्णय करता है , विवेक या निश्चय करने की शक्ति , अक्ल , समझ
-
भक्ति
सेवा, पूजा, श्रद्धा, आस्था, आदर भाव, उपासना, शास्त्र में भक्ति नौ प्रकार की कही गई है यथा- श्रवण, कीर्तन, स्मरण, पाद-सेवन, अर्चन, वंदन, दास्य, सख्य और आत्म निवेदन
-
भरोसा
अवलम्ब, सहारा
-
विचारणा
विचार करने की क्रिया या भाव
-
विश्वास
वह धारणा जो मन में किसी व्यक्ति के प्रति उसका सद्भाव, हितैषिता, सत्यता, दृढ़ता आदि अथवा किसी सिद्धांत आदि की सत्यता अथवा उत्तमता का ज्ञान होने के कारण होती है, किसी के गुणों आदि का निश्चय होने पर उसके प्रति उत्पन्न होने वाला मन का भाव, यह निश्चय कि ऐसा ही होगा या है, यक़ीन, ऐतबार, भरोसा
-
व्यवस्था
प्रबन्ध, इन्तजाम
-
व्रत
कार्तिक तथा चैत शुक्ल षष्ठी को मनाया जाने वाला व्रत जिसमें सूर्य की पूजा होती है, छठ व्रत
-
श्रद्धा
प्रेम और भक्तियुक्त पूज्य भाव, विश्वास, आदर, शुद्धि, पवित्रता गर्भवती स्त्री की इच्छा
-
संकल्प
कोई कार्य करने की वह इच्छा जो मन में उत्पन्न हो, विचार, इरादा
-
संप्रत्यय
स्वीकृति, मंजूरी, मानने की क्रिया या भाव
-
संयम
रोक, दाब, वश में रखने की क्रिया या भाव
-
समाप्ति
किसी कार्य या बात आदि का अंत होना, उस अवस्था को पहुँचना जब कि उस संबंध में और कुछ भी करने को बाकी न रहे, खतम या पूरा होना
-
सम्मान
प्रतिष्ठा, मान आदर
-
स्थिरता
स्थिर होने का भाव, ठहराव, निश्चलता
-
स्पृहा
अभिलाषा, इच्छा, कामना, ख्वाहिश
-
स्मृति
बुद्धि का वह प्रकार जो अतीत की घटनाओं को याद रखता है, स्मरण शक्ति के द्वारा संचित होने वाला ज्ञान, स्मरणशक्ति, याददाश्त, अनुस्मरण
-
स्वीकृति
अंगीकार करने की क्रिया, मंजूरी, रजामंदी
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
© 2024 Rekhta™ Foundation. All Right Reserved.
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा