अभिलाषा के पर्यायवाची शब्द
-
अपेक्षा
केर तुलना मे
-
अभिकल्प
किसी बनाए जाने वाले रूप या किए जाने वाले काम का वह स्थूल अनुमान जो उसके आकार-प्रकार आदि का परिचायक होता है
-
अभिप्राय
आशय, मतलब, अर्थ, तात्पर्य, गरज
-
अभिलाष
इच्छा, मनोरथ, कामना, चाह
-
अरमान
इच्छा, चाह; साध; हौसला
-
अर्थ
दे० 'अरथ'
-
आकांक्षा
इच्छा, अभिलाषा, वांछा, चाह
-
आशंसा
कामना
-
आशय
अभिप्राय, हृदयस्थ भाव
-
इच्छा
अभिलाषा, लालख, चाह, आकांक्षा
-
ईप्सा
इच्छा, वांछा, अभि- लाषा
-
ईर्ष्या
'ईर्षा'
-
ईहा
इच्छा , कामना
-
उत्कंठा
प्रबल इच्छा, अभिलाषा
-
उत्सुकता
आकुल इच्छा
-
उद्देश्य
लक्ष्य वस्तु जिस पर ध्यान रखकर कोई बात कही या की जाए, अभिप्रेत कार्य, इष्ट, ध्येय
-
एषणा
इच्छा, आकांक्षा, अभिलाषा
-
एषा
चाह, आकंक्षा, इच्छा
-
कांक्षा
इच्छा, अभिलाषा, चाह
-
कामना
इच्छा, हार्दिक इच्छा, मनोरथ
-
कामेच्छा
सहवास या मैथुन की इच्छा
-
कारण
हेतु, निमित्त जड़ आदि-कर्म काम
-
के लिए
for, for the sake of
-
खोज
नाश, नष्ट होना, समाप्त होना, शोध करना।
-
ख़्वाहिश
वह मनोवृत्ति जो किसी बात या वस्तु की प्राप्ति की ओर ध्यान ले जाती है
-
चाव
उत्साह, शौक
-
चाह
चाय, इच्छा, अभिलाषा
-
चाहत
प्रेम
-
चाहना
इच्छा, जरूरत; मान, आदर-भाव; प्रीति, शौक; (फा.) कुआँ; छोटा गढ़ा, हौज
-
चिकीर्षा
करने की इच्छा, जैसे,—नाश—कर्म—चिकीर्षा
-
छंद
वेद वह वाक्य जिसमें वर्ण या मात्रा की गणना के अनुसार विराम आदि का नियम हो
-
ढूँढ़ना
खोजना, तलाश करना, अन्वेषण करना, पता लगाना, संयो॰ क्रि॰— ड़ालना, —देना (दूसरे के लिये), —लेना (अपने लिये)
-
तर्ष
अभिलाषा
-
तृष्णा
प्राप्ति के लिए आकुल करने वाली तीव्र इच्छा, लोभ, लालच
-
दोहद
गर्भकाल में गर्भवती स्त्री के मन में उत्पन्न होने वाली अनेक तरह की इच्छाएँ या कामनाएँ, गर्भवाली स्त्री की इच्छा, उकौना
-
धन
वह वस्तु या वस्तुओं की सअष्टि जिससे किसी उपयोगी या इष्ट अर्थ की सिद्धि होती है और जो श्रम, पूँजी या समय लगाने से प्राप्त होती है विशेषतः अधिक परिमाण में संचित उपयोग को सामग्री , रुपया पैसा, जमीन, जायदाद इत्यादि , जीवनोपाय , संपत्ति , द्रव्य , दौलत , क्रि॰ प्र॰—कमाना , —भोगना , —लगाना , यौ॰—धनधान्य
-
निमित्त
प्रयोजनार्थ, हेतुएँ
-
प्रत्याशा
आशा, उम्मेद, भरोसा
-
प्रबल इच्छा
प्रबल अभिलाषा या गहरी चाह
-
प्रयोजन
कार्य, काम, अर्थ
-
प्रेम
वह मनोवृत्ति जिसके अनुसार किसी वस्तु या व्यक्ति आदि के संबंध में यह इच्छा होती है कि वह सदा हमारे पास या हमारे साथ रहे, उसकी वृद्धि, उन्नति या हित ही अथवा हम उसका भोग करें, वह भाव जिसके अनुसार किसी दृष्टि से अच्छी जान पड़नेवाली किसी चीज या व्यक्ति को देखने, पाने, भोगने, अपने पास रखने अथवा रक्षित करने की इच्छा हो, स्नेह, मुहब्बत, अनुराग, प्रीति
-
भावना
मन में उत्पन्न होने वाला किसी बात का चिन्तन, कामना, मन में होने वाली कोई कल्पना
-
मनोरथ
मन की अभिलाषा
-
मनोवांछा
इच्छा, अभिलाषा, आकांक्षा, ख़्वाहिश, वह मनोवृत्ति जो किसी बात या वस्तु की प्राप्ति की ओर ध्यान ले जाती है
-
रुचि
एक प्रजापति जो रौज्य मनु के पिता थे
-
लक्ष्य
वह वस्तु जिसपर किसी प्रकार का निशाना लगाया जाय, निशाना
-
ललक
लालसा, किसी चीज को पाने की अत्यधिक इच्छा, अभिलाषा, गभिणी की इच्छा, औत्सुक्य
-
लालच
कोई पदार्थ, विशेषतः धन आदि प्राप्त करने की इतनी अधिक और ऐसी कामना जो कुछ भद्दी और बेढंगी हो, कोई चीज पाने की बहुत बुरी तरह इच्छा करना , लोभ , लोलुपता , जैसे,—हर काम में बहुत ज्यादा लालच करना ठीक नहीं है , कि॰ प्र॰—आना , —करना , —छाना , —पकड़ना , —बढ़ना , — मरना , —होना
-
लालसा
अभिलाषा, उत्सुकता
-
लिप्सा
लोभ, कामना
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
© 2024 Rekhta™ Foundation. All Right Reserved.
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा