अधिकार के पर्यायवाची शब्द
-
अथ
कुमाऊँ ने प्राचीन परम्परा के अनुसार किसी रचना को आरम्भ करने के लिए मंगलसूचक शब्द, 'अथ' और अन्तिम शब्द 'इति' होता था
-
अनधिकार
अधिकार का अभाव, इख्तियार का न होना, प्रभुत्व का अभाद
-
अनुराग
प्रेम,आसक्ति
-
अपनापन
अपनायत, अत्मीयता, घनिष्ठता
-
अभिमान
अहंकार, गर्व, दर्प, घमंड, अहंकार, मद, गुमान, नाज़, किसी वस्तु या बात के बारे में मन में उठनेवाला वह भाव जिसके कारण महत्व प्राप्त हो या अभिमान किया जा सके
-
अस्तित्व
सतीत्व का अभाव , कुलटापन , स्वैच्छाचार
-
अस्मिता
योगशास्त्र के अनुसार पाँच प्रकार के क्लेशों में से एक, द्रक, द्रष्टा और दर्शन शक्ति को एक मानना या पुरुष (आत्मा) और बुद्धि में अभेद मानना
-
आत्मीयता
अपनायत, स्नेह-संबंध, मैत्री, अपनापन, आपसदारी का संबंध, घनिष्ठता
-
आधिपत्य
प्रभुत्व, स्वामित्व, अधिकार
-
आरंभ
किसी कार्य की प्रथमावस्था का संपादन, शुरू, प्रारंभ, श्रीगणेश, आरब्ध, शुरूआत, आग़ाज़, इब्तिदा, अनुष्ठान
-
ईश्वरत्व
प्रभु होने की स्थिति
-
उपक्रम
पोषित प्रतिष्ठान, व्यावसायिक प्रतिष्ठान, उद्यम
-
उपनिवेश
एक स्थान से दूसरे स्थान पर जा बसना
-
क़ब्ज़ा
किसी वस्तु या संपत्ति आदि पर होने वाला बलपूर्वक स्वामित्व, मूँठ , दस्ता , जैसे—तलवार का कब्जा , दराज का कब्जा
-
क़ाबू
वश , अधिकार , इख्तियार , जोर , बल , कस
-
कार्यभार
किसी कार्य या पद का उत्तरदायित्व या किसी कार्य के निर्वाह तथा संचालन की पूरी जिम्मेदारी
-
गर्व
अभिमान
-
ठहराई
ठहराने की क्रिया
-
दख़ल
अधिकार, कब्जा, क्रि॰ प्र॰—करना, -में आना, -में लाना, -होना
-
दबाव
प्रभाव
-
दाब
दबने या दबाने का भाव , एक वस्तु का दूसरी वस्तु पर उस ओर को जोर जिस ओर वह दूसरी वस्तु हो , अपनी ओर को खींचनेवाले जोर का उलटा , चाँप , क्रि॰ प्र॰—पहुँचाना , — लगाना
-
दावा
वन में लगनेवाली आग जो बाँस या और पेड़ों की डालियों के एक-दूसरे से रगड़ खाने से उत्पन्न होती है और दूर तक फैलती चली जाती है
-
निकटवर्ती
पासवाला, समीपस्थ, नजदीक का
-
नियंत्रण
नियमन, रोक
-
पहुँच
किसी स्थान तक गति, किसी स्थान तक अपने को ले जाने की क्रिया या शक्ति
-
प्रदेश
किसी देश का वह बड़ा विभाग जिसकी भाषा, रीतिव्यवहार, जलवायु, शासनपद्धति आदि उसी देश के अन्य विभागों की इन सब बातों से भिन्न हों, प्रांत, सूबा
-
प्रभाव
अस्तित्व में आना, उद्भव, प्रादुर्भाव
-
प्रभुता
प्रभु होने की अवस्था या भाव, प्रभुत्व, स्वामित्व
-
प्रभुत्व
प्रभुता
-
प्रभुसत्ता
राज्य या देश पर अखंड और अनुल्लंघ्य शासन का अधिकार, पूर्ण अधिकार, पूर्ण सत्ता, संप्रभुता
-
प्रवेश
घुसने की क्रिया ; गति, पहुँच
-
प्रश्न
किसी के प्रति ऐसे वाक्य का कथन जिससे कोई बात जानने की इच्छा सूचित हो, जिज्ञासा
-
बल
मरोड़, बँट, सामर्थ्य, ताकत, जोर।
-
भार
वजन, बोझ।
-
भाव
सत्ता, अस्तित्व, होना
-
भूभाग
भूखंड, प्रदेश, ज़मीन का भाग या टुकड़ा, पृथ्वी का कोई बड़ा भाग या क्षेत्र, ऐसा प्रदेश जो किसी नगर या राज्य के किसी ओर स्थित हो और उसके अधिक्षेत्र में हो
-
मंगल
कल्याण, शुभ, सौर मंडल का एक ग्रह मंगलवार
-
मज़दूरी
मजदूर का काम , बोझ ढोने का या इसी प्रकार का और कोई छोटा मोटा काम
-
ममता
ममत्व, अपनापन, लोभ, मोह
-
ममत्व
अपन थिक एहन भावना आ नज्जन्य अनुराग/दया
-
मोह
कुछ का कुछ समझ लेनेवाली बुद्धि, अज्ञान, भ्रम, भ्रांति
-
राज्य
राज्य के कार्यों का प्रबंध और संचालन, राजा का काम, शासन
-
रौब
चोगा
-
लोभ
लालच, चाह, लालसा।
-
वश
एक व्यक्ति का दूसरे पर प्रभाव
-
वस्तुस्थिति
सच्ची स्थिति
-
वास्तविकता
सत्य होने की अवस्था या भाव
-
विकल्प
भ्रांति , भ्रम , धोखा
-
विद्यमानता
विद्यमान होने का भाव, उपस्थिति, मौजूदगी
-
शक्ति
शक्ति, बल
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
© 2024 Rekhta™ Foundation. All Right Reserved.
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा