अध्याय के पर्यायवाची शब्द
-
अंश
भाग, टुकड़ा, खण्ड
-
अनिष्टकर
अनिष्ट करने वाला, अहितकारी, हानिकारक, अशुभकारक, जो कल्याण करने वाला न हो
-
अनुभाग
किसी विभाग के अंतर्गत कोई छोटा विभाग
-
आधार
आश्रय, अवलम्ब
-
आभा
दीप्ति, चमक, कान्ति, प्रतिबिम्ब, छाया
-
आह
पीड़ा, शोक, दु:ख,खेद और ग्लानिसूचक अव्यय
-
उच्छ्वास
उसाँस
-
उत्सर्ग
त्याग , छोड़ना
-
उद्गम
उत्पत्ति स्थान ; स्थान जहाँ से नदी निकलती है
-
उल्लास
हर्षातिरेक, उमङ्ग
-
उसास
नि:श्वास, विरह की याद में आहें, श्वास लेने की प्रक्रिया उछ्वास ऊपर की खींची हुई लम्बी सांस
-
औलाद
संतान, बेटा, बेटी, वंशज
-
कंधा
मनुष्य के शरीर का वह भाग जो गले और मोढ़े के बीच में है, कंधा
-
कांड
बाँस, नरकट या ईख आदि का वह अंश जो दो गाँठो के बीच में हो, पोर, गाँडा, गेंडा
-
काटना
किसी वस्तु के दो-दो भाग करना, कम करना, बध करना
-
क़ुदरत
वह मूल शक्ति जिसने अनेक रूपात्मक जगत का विकास किया है और जिसका रूप दृष्यों में दिखाई देता है, प्रकृति
-
गति
एक स्थान से दूसरे स्थान पर क्रमश; जाने की क्रिया, निंरतर स्थानत्याग की परंपरा , चाल , गमन , जैसे—वह बड़ी मंद गति से जा रहा है
-
गमन
प्रस्थान , खानगी
-
जीव
प्राण, प्राणी।
-
जीव
जीव
-
झुंड
हेड़, दल
-
डंठल
छोटे पौधों की पेड़ी और शाखा, नरम छाल के झाड़ों और पौधों का धड़ और टहनी, पौधों का वह लंबा भाग जिसमें फूल, फल आदि लगते हैं
-
डाल
शौचादि, साधुओं द्वारा व्यवहृत !
-
तना
पेड़ का जमीन के ऊपर का मोटा भाग जहाँ से शाखाएँ फूटती हैं
-
दुर्घटना
अशुभ घटना, ऐसा व्यापार जिससे हानि या दुःख पहुँचे, ऐसी बात जिसके होने से बहुत कष्ट, पीड़ा या शोक हो, बुरा संयोग
-
देह
शरीर, तनु, शरीर का कोई अंग
-
निर्धारण
विचारणीय विषयक नाना पक्षमे एक ग्रहण करबाक निर्णय
-
परिच्छेद
काटकर विभक्त करने का भाव , कंड या टुकड़े करना , विभाजन
-
पीठिका
पीढ़ा
-
पृष्ठभूमि
मकान की ऊपरी छत या मंजिल
-
प्रकरण
उत्पन्न करना , अस्तित्व में लाना
-
प्रकाश
वह जिसके भीतर पड़कर चीजें दिखाई पड़ती हैं , वह जिसके द्वारा वस्तुओं का रूप नेत्रों को गोचर होता है , दीप्ति , आभा , आलोक , ज्योति , चमक , तेज
-
प्रकृति
किसी पदार्थ या प्राणी का वह विशिष्ट भौतिक सारभूत तथा सहज व स्वाभाविक गुण जो उसके स्वरूप के मूल में होता है और जिसमें कभी कोई परिवर्तन नहीं होता, मूल या प्रधान गुण जो सदा बना रहे, तासीर
-
प्रसन्नता
तुष्टि, संतोष
-
प्राणी
प्राणधारी, जिसमें प्राण हों
-
बुरा
खराब
-
विभाजन
विभाग करने की क्रिया या भाव, बाँटने का काम
-
विवेचन
किसी वस्तु की भली भाँति परीक्षा करना, जाँचना
-
विसर्जन
परित्याग, प्रतिमा का बहाया जाना, विदाई, अन्तिम उपचार, समाप्ति
-
व्यूह
समूह, जमघट, भीड़
-
शरीर
देह, मात्र, कलेवर
-
शाखा
पेड़ के धड़ से चारों ओर निकली हुई लकड़ी या छड़ , टहनी , डाल
-
श्वास
नासिका के मार्ग से प्राणावायु के भीतर जाने और बाहर निकलने की क्रिया , प्राणियों का नाक से हवा खींचने और बाहर निकालने का व्यापार , साँस , दम
-
संचार
संदेश, समाचार आदि भेजने की क्रिया, सूचनाओं का आदान-प्रदान
-
संतति
सन्तान, बाल-बच्चा
-
संतान
बाल बच्चे, वंश, औलाद।
-
समुल्लास
उल्लास, आनंद, प्रसन्नता, खुशी
-
समूह
एक हो तरह की बहुत सी चोजों का ढेर, राशि
-
सर्ग
गमन, गति, चलना या बढ़ना
-
साँस
श्वांस ले करके, दम ले करके।
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
© 2024 Rekhta™ Foundation. All Right Reserved.
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा