अनुरक्ति के पर्यायवाची शब्द
-
अंत
वह स्थान जहाँ से किसी वस्तु का अंत हो, सामाप्ति, आख़िर, अवसान, इति
-
अनुराग
प्रेम,आसक्ति
-
अभिलाष
इच्छा, मनोरथ, कामना, चाह
-
आसंग
सतत, निरंतर, लगातार, बिना विराम के या बिना रुके अथवा बिना क्रम-भंग के
-
आसक्ति
अनुरक्ति, लिप्तता, आसक्त होने की क्रिया अवस्था या भाव
-
आस्था
श्रद्धा, विश्वास, निष्ठा
-
उत्कंठा
प्रबल इच्छा, अभिलाषा
-
उत्कर्ष
श्रेष्ठता, उत्तमता
-
कामकेलि
स्त्री-पुरुष का समागम, रतिक्रिया, कामक्रीड़ा
-
घनिष्ठता
घनिष्ठ होने की स्थिति का भाव, बहुत घनिष्ठ या आत्मीय होने की अवस्था, संबंध प्रगाढ़ होना, किसी के बहुत समीप होने की अवस्था या भाव
-
घर्षण
रगड़
-
ठहराव
स्थिरता
-
धुन
काँपने की क्रिया या भाव, कंपन
-
निष्ठा
स्थिति ; एकाग्रता ; दृढ़ता; विश्वास ; अनुराग ; श्रद्धा; निष्पत्ति
-
प्यार
मुहब्बत , प्रेम , चाह , स्नेह
-
प्रणय
प्रेम
-
प्रसंग
विवेचन विषय अथवा बातचीत का वह पहले वाला अंश जिसके संबंध में अब कुछ और कहा जा रहा हो, विवेच्य विषय का स्वरूप और परंपरा
-
प्रियता
प्रिय होने का भाव
-
प्रीति
प्रेम , प्यार; हर्ष, आनंद; कामदेव की एक पत्नी का नाम
-
प्रेम
वह मनोवृत्ति जिसके अनुसार किसी वस्तु या व्यक्ति आदि के संबंध में यह इच्छा होती है कि वह सदा हमारे पास या हमारे साथ रहे, उसकी वृद्धि, उन्नति या हित ही अथवा हम उसका भोग करें, वह भाव जिसके अनुसार किसी दृष्टि से अच्छी जान पड़नेवाली किसी चीज या व्यक्ति को देखने, पाने, भोगने, अपने पास रखने अथवा रक्षित करने की इच्छा हो, स्नेह, मुहब्बत, अनुराग, प्रीति
-
भक्ति
सेवा, पूजा, श्रद्धा, आस्था, आदर भाव, उपासना, शास्त्र में भक्ति नौ प्रकार की कही गई है यथा- श्रवण, कीर्तन, स्मरण, पाद-सेवन, अर्चन, वंदन, दास्य, सख्य और आत्म निवेदन
-
भोग
भोगना, व्यवहार में लाना,भोजन, खाद्य, ईश्वर को नैवेद्य लगाना।
-
मायावती
कामदेव की स्त्री रति का एक नाम
-
मैत्री
दो व्यक्तियों के बीच का मित्र भाव, मित्रता, दोस्ती
-
मैथुन
स्त्री के साथ पुरुष का समागम, संभोग, रतिक्रीड़ा, सहवास
-
रक्ति
अनुराग, प्रेम
-
रमण
आनंदोत्पादक क्रिया, विलास, क्रिड़ा, कोलि
-
रेवा
नर्मदा नदी
-
लगाव
आत्मीयता, मोह, प्रेम, स्नेह, जुड़ाव।
-
लग्न
(लग्न) किसी शुभ काम का मुहूर्त, शुभ साइत; विवाह की तिथि, समय आदि; वे दिन जब विवाह का लग्न हो; (लगना) प्रेम, लगाव, लौ
-
लिप्तता
किसी काम आदि में लगे रहने या लिप्त रहने की अवस्था, भाव या क्रिया
-
लौ
आग की लपट, ज्वाला, दीपक का टेम, आशा, कामना
-
विलास
हर्ष, आनंद, सुख, मनोरंजन,
-
विश्वास
वह धारणा जो मन में किसी व्यक्ति के प्रति उसका सद्भाव, हितैषिता, सत्यता, दृढ़ता आदि अथवा किसी सिद्धांत आदि की सत्यता अथवा उत्तमता का ज्ञान होने के कारण होती है, किसी के गुणों आदि का निश्चय होने पर उसके प्रति उत्पन्न होने वाला मन का भाव, यह निश्चय कि ऐसा ही होगा या है, यक़ीन, ऐतबार, भरोसा
-
व्यवस्था
प्रबन्ध, इन्तजाम
-
व्रत
कार्तिक तथा चैत शुक्ल षष्ठी को मनाया जाने वाला व्रत जिसमें सूर्य की पूजा होती है, छठ व्रत
-
शुभांगी
कुबेर की पत्नी का नाम
-
श्रद्धा
प्रेम और भक्तियुक्त पूज्य भाव, विश्वास, आदर, शुद्धि, पवित्रता गर्भवती स्त्री की इच्छा
-
संभोग
मैथुन, संभोग।
-
संलग्नता
किसी के साथ मिलने की अवस्था या भाव
-
संवास
साथ बसना या रहना
-
संसर्ग
साथ, आना-जाना
-
समागम
मिलन, संयोग।
-
समाप्ति
किसी कार्य या बात आदि का अंत होना, उस अवस्था को पहुँचना जब कि उस संबंध में और कुछ भी करने को बाकी न रहे, खतम या पूरा होना
-
सहवास
एक साथ रहने का व्यापार, संग, साथ
-
सुरत
सुध, मुखाकृति।
-
सेवन
निरन्तर प्रयोग
-
स्थिरता
स्थिर होने का भाव, ठहराव, निश्चलता
-
स्नेह
प्रेम, प्रणय, प्यार, मुहब्बत, मित्रता
-
स्मरवधू
कामदेव की पत्नी, रति
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
© 2024 Rekhta™ Foundation. All Right Reserved.
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा