अपचिति के पर्यायवाची शब्द
-
अपकार
अनिष्ठसाधना द्वेष, द्रोह, बुराई, अनुपकार, हानि, नुकसान, अनभल, अहित, उपकार का वेलोम
-
अपचय
ह्रास, पतन
-
अपचार
अनुचित बुरा या निकृष्ट आचरण
-
अर्चन
नव प्रकार की भक्ति में से एक, पूजा, पूजन
-
अर्चना
पूजा, पूजन, उपासना, वंदन, कीर्तन
-
अर्चा
पूजा
-
अर्हत
किसी देवी, देवता आदि पर जल, फूल आदि चढ़ाकर या उनके आगे कुछ रखकर किया जाने वाला धार्मिक कार्य
-
अवराधन
आराधन , उपासना , पूजा
-
आदर
मान
-
आरती
आदर या मंगल के निमित्त किसी (देवता, व्यक्ति आदि) के सम्मुख चारों ओर प्रज्वलित कपूर तथा दीपक घुमाना , नीराजन , दीप
-
आराधना
पूजा, उपासना, सेवा
-
उपचार
व्यवहार
-
उपासना
पास बैठने की क्रिया
-
उपास्ति
सेवा
-
क्षय
धीरे-धीरे घटना, ह्रास, अपचय, छीजन
-
ख़िदमत
सेवा, टहल, चाकरी
-
छीजन
छीज
-
नाश
ध्वंश, पलायन, काम खराब होना
-
परिचर्या
सेवा, टहल, खिदमद
-
परिसेवन
बहुत अधिक सेवा करना
-
परीष्टि
इच्छा
-
पूजन
पूजा की क्रिया, ईश्वर या किसी देवी देवता के प्रति श्रद्धा संमान, विनय और समर्पण प्रकट करनेवाला कार्य, देवता की सेवा और वंदना, अर्चन, आराधन
-
पूजा
ईश्वर या किसी देवी देवता के प्रति श्रद्धा, संमान, विनय और समर्पण का भाव प्रकट करनेवाला कार्य , अर्चना , आराधन
-
प्रदर्शन
जन-समूहक ध्यान आकृष्ट करबाक हेतु औपचारिक रीतिएँ देखाएब
-
प्रसादना
सेवा, परिचर्या
-
प्रायश्चित
शास्त्रानुसार वह कृत्य जिसके करने से मनुष्य के पाप छूट जाते हैं, कोई पाप करने पर उसके दोष से मुक्त होने के लिए किया जाने वाला कोई धार्मिक या अच्छा काम
-
बुराई
बुचापन, नीचता, खोटापन
-
भक्ति
सेवा, पूजा, श्रद्धा, आस्था, आदर भाव, उपासना, शास्त्र में भक्ति नौ प्रकार की कही गई है यथा- श्रवण, कीर्तन, स्मरण, पाद-सेवन, अर्चन, वंदन, दास्य, सख्य और आत्म निवेदन
-
वंदना
देखिए : 'बंदना'
-
व्यय
किसी पदार्थ का, विशेषतः धन आदि का, इस प्रकार काम में आना कि वह समाप्त हो जाय, किसी चीज का किसी काम में लगना, खर्च, सरफा, खफत, जैसे,—(क) उनका व्यय १००) मासिक है, (ख) व्यर्थ अपनी शक्ति व्यय मत करो
-
सुश्रूषा
सेवा , टहल , परिचर्या , खुशामद
-
सेवन
निरन्तर प्रयोग
-
सेवना
सेना
-
सेवा
दूसरे को आराम पहुँचाने की क्रिया, ख़िदमत, टहल, परिचर्या
-
हानि
नाश, नुकसान, घाटा
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
© 2024 Rekhta™ Foundation. All Right Reserved.
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा