अशुभ के पर्यायवाची शब्द
-
अकल्याण
कल्याणरहित, अशुभ
-
अघ
पाप , पातक , अधर्म , गुनाह
-
अत्यय
मृत्यु, ध्वंस, नाश
-
अधर्म
पाप , पातक , असद्वव्यबहार , अकर्तव्य कर्म अन्याय , धर्म के विरुद्घ कार्य , कुकर् दुराचार , बुरा काम
-
अपकर्म
कुकर्म , कुचलन, अनिष्ट कर्म , पाप
-
अपधर्म
heresy
-
अमंगल
अशुभ
-
अरिष्ट
क्लेश, पीड़ा
-
अवगुणी
चरित्रहीन, गुणरहित
-
अशकुन
वह शगुन जो अशुभ का परिचायक हो, अनुचित या बुरा शकुन
-
ईति
खेति को हानी पहुँचानेवाला उपद्रव, ये छह प्रकार के हैं—(क) अतिवृष्टि, (ख) अनावृष्टि, (ग) टिड्डी पड़ना, (घ) चूहे लगना, (च) पक्षियों की अधिकता, (छ) दूसरे राजा की चढ़ाई
-
उत्पात
उपद्रव, ऊधम, आकस्मिक घटना
-
उपद्रव
उत्पात , हलचल , गड़बड़
-
एन
'एण'
-
एनस
पाप
-
कक्ष
किसी इमारत का भीतरी कमरा, घर, कोठरी
-
कण्व
एक मंत्रकार ऋषि जिनके अनेक मंत्र ऋग्वेद में हैं
-
कदन
मरण , विनाश
-
कर्दम
कीचड़, कीच, चहला
-
कर्बर
धर्म-ग्रंथों में मान्य वे दुष्ट आत्माएँ जो धर्म विरोधी कार्य करती हैं तथा देवताओं, ऋषियों आदि की शत्रु हैं
-
कलिमल
पाप , कलुष
-
कलुष
मलिनता; अपवित्रता ; दोष; पाप
-
कल्क
चूर्ण, बुकनी
-
कल्मष
पापी
-
किल्विष
पाप
-
कुकर्म
बुरा काम, खोटा काम
-
कृच्छ
कष्टसाध्य
-
कृतांत
अंत या नाश करने वाला
-
ख़राब
विकृत; बिगड़ा हुआ, बुरा , निकृष्ट , हीन , अच्छा का उलटा , जो बहुत दुरवस्था में हों , दुर्दशाग्रस्त , जैसे—मुकदमे लड़कर उन्होंने अपने आपको खराब कर दिया
-
तम
अंधकार , अँधेरा
-
दरित
भयालु, डरपोक, भीत, भयाक्रांत, भयभीत
-
दुरित
पाप, पातक, अपराध, दुष्कृत
-
दुरिष्ट
पाप , पातक
-
दुर्भाग्यपूर्ण
दुर्भाग्य या बुरे भाग्य से पूर्ण
-
दुष्ट
जो जान-बूझकर दूसरों को कष्ट देता अथवा तंग या परेशान करता हो, दूषित मनोवृत्तिवाला, दूषित, दोषग्रस्त, जिसमें दोष हो, जिसमें नुक्स या ऐब हो
-
दूषित
जिसमें दोष हो, ख़राब, बुरा, दोषयुक्त, कलंकित, बेकार
-
दोष
दूषण, अवगुण, कलंक, अभियोग
-
पंक
दे० 'पकवान'
-
पातक
वह कर्म जिसके करने से नरक जाना पड़े , कर्ता को नीचे ढकेलनेवाला कर्म , पाप , किल्विष , कल्मष , अध , गुनाह , बदकारी , निषिद्ध या नीच क्रम
-
पाप
वह कर्म जिसका फल इस लोक और परलोक में अशोक हो , वह आचरण जो अशुभ अदृष्ट उत्पन्न करे , कर्ता का अघःपात करनेवाला कर्म , ऐसा काम जिसका परिणाम कर्ता के लिये दुःख हो , ब्यक्ति और समाज के लिये अहितकर आचरण , धर्म या पुण्य का उलटा , बुरा काम , निंदित काम , अकल्याणकर कर्म , अनाचार , गुनाह
-
पापक
पाप
-
बिगड़ैल
जो बात बात में बिगड़ने लगता हो, बर बात में क्रोध करनेवाला, जो स्वभाव से क्रोधी हो
-
बुरा
खराब
-
मद्य
मदिरा, शराब
-
रद्दी
पुराना खराब कागज
-
वृजिन
पाप, गुनाह
-
शल्य
दे० 'शर' ; तोमर ; कोल ; महाभारत के समय के मद्रदेशीय राजा , ये युधिष्ठिर के मामा थे, महाभारत के युद्ध में ये कर्ण के सारथी थे
-
शल्यक
साही नामक जंतु
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
© 2024 Rekhta™ Foundation. All Right Reserved.
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा