अस्र के पर्यायवाची शब्द
-
अंशु
किरण
-
अर्चि
अग्नि आदि की शिखा
-
अलक
मस्तक के इधर उधर लटकते हुए मरोड़दार बाल
-
असृक
रक्त; रुधिर; लोहू
-
ओज
कृपणता, किफायतदारी, कार्पण्य, जैसे, —वह बहुत ओज से खर्च करता है
-
कच
'कच्चा', जैसे, — कचदिला = कच्चे दिल का, कच्ची पेंदी का, ढुल- मुल, कचलहू = रक्त का पंछा, लसिका, कचपेंदिया = (१) कच्ची पेंदीवाल, (२) ढुलमुल, जिसकी बात का ठिकाना न हो
-
काकुल
कनपटी पर लटकते हुए लंबे बाल जो सुंदर जान पड़ें, बालों की लट, केशपाश, कुल्ले, जुल्फ़ें
-
किरण
प्रकाश की रेखा, रश्मि
-
कुंतल
सिर के बाल, केश, जुल्फ़
-
केश
सिर का बाल
-
क्षतज
रक्त, रुधिर, ख़ून
-
ख़ून
रक्त, लहू।
-
चिकुर
सॉप पर्वत, रेगनेवाला, सिर के बाल
-
जटा
एक में उलझे हुए सिर के बहुत बड़े बड़े बाल, जैसे प्रायः साधुओं के होते हैं
-
ज़ुल्फ़
पीछे या दाहिने-बाएँ गिरे और लंबे बाल
-
ज्योति
लौ
-
द्युति
(हरिवंश) एक ऋषि का नाम जो चतुर्थ मनु के समय में थे
-
पलक्षार
रक्त, खून, लहू
-
प्रकाश
वह जिसके भीतर पड़कर चीजें दिखाई पड़ती हैं , वह जिसके द्वारा वस्तुओं का रूप नेत्रों को गोचर होता है , दीप्ति , आभा , आलोक , ज्योति , चमक , तेज
-
प्रभा
दीप्ति , प्रकाश , आभा , चमक
-
बाल
छओड़ा
-
मयूख
ज्योति की वे अति सूक्ष्म रेखाएँ जो प्रवाह के रूप में सूर्य, चंद्र, दीपक आदि प्रज्वलित पदार्थों में से निकलकर फैलती हुई दिखाई देती हैं, किरण, रश्मि
-
मरीचि
किरण
-
मूर्द्धज
सिर से उत्पन्न होने वाला
-
रक्त
वह प्रसिद्ध तरल पदार्थ जो प्रायः लाल रंग का होता और शरीर की नसों आदि में से होकर बहा करता है, लहू, रुधिर, ख़ून
-
रश्मि
किरण
-
रसभव
रक्त, खून, लहु
-
रुधिर
लाल, लाल रंग का, रक्तवर्ण का
-
रोहित
लाल रंग
-
लहू
खून
-
लोम
रोम , रोआँ
-
लोहित
लाल रंग का, लाल
-
लोहू
शरीर की नसों में बहने वाला लाल रंग का तरल पदार्थ, रक्त , विशेष दे॰ 'लहू'
-
विभा
चमक, जोति
-
वृजिन
पाप, गुनाह
-
शिरसिज
केश, बाल
-
शिरोरुह
सिर के ऊपर के बाल, केश
-
शोण
सोन नदी
-
शोणित
रक्त , लोहू
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
© 2024 Rekhta™ Foundation. All Right Reserved.
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा