अस्तित्व के पर्यायवाची शब्द
-
अधिकार
कार्य का भार, हक, कब्जा, स्वामित्व, प्रभुत्व, अधिपत्य, अधीन क्षेत्र, स्म्पत्ति, स्ववश
-
अभिप्राय
आशय, तात्पर्य, हृदयगत भाव
-
अस्मिता
योगशास्त्र के अनुसार पाँच प्रकार के क्लेशों में से एक, द्रक, द्रष्टा और दर्शन शक्ति को एक मानना या पुरुष (आत्मा) और बुद्धि में अभेद मानना
-
आत्मतत्व
आत्मा या परमात्मा का तत्व, आत्मा का यथार्थ स्वरूप
-
आशय
अभिप्राय , तात्पर्य
-
ऊर्जा
शक्ति, बल
-
चेतना
मनोवृत्ति
-
चैतन्य
चित् स्वरूप, आत्मा ज्ञान
-
जल
पानी
-
जीवन
वृत्ति जीविका, प्राणप्या परमप्रिय, प्राणा धारण, जिन्दगी
-
जीवनी
जीवन चरित
-
प्यारा
प्रिय
-
प्रकृति
किसी पदार्थ या प्राणी का वह विशिष्ट भौतिक सारभूत तथा सहज व स्वाभाविक गुण जो उसके स्वरूप के मूल में होता है और जिसमें कभी कोई परिवर्तन नहीं होता, मूल या प्रधान गुण जो सदा बना रहे, तासीर
-
प्रभुता
प्रभु होने की अवस्था या भाव, प्रभुत्व, स्वामित्व
-
प्रयोजन
कार्य, काम, अर्थ
-
प्राण
वह वायु या हवा जो साँस के साथ अंदर जाती और बाहर निकलती है, वायु, हवा
-
प्राणप्रिय
जो प्राण के समान प्रिय हो, प्रियतम
-
बल
मरोड़, बँट, सामर्थ्य, ताकत, जोर।
-
भाव
सत्ता, अस्तित्व, होना
-
भावना
विचार; प्रायः गलत अन्दाज
-
मन
प्राणियों में वह शक्ति या कारण जिससे उनमें वेदना, संकल्प, इच्छा द्वेष, प्रयत्न, बोध और विचार आदि होते हैं , अंतःकरण , चित्त
-
मनोवृत्ति
चित्तवृत्ति ; मनोविकार
-
वस्तुस्थिति
सच्ची स्थिति
-
वास्तविकता
सत्य होने की अवस्था या भाव
-
विचार
निर्णय, भावना, न्यायालय, का वादी प्रतिवादी के विषय में निश्चय
-
विद्यमान
वर्तमान, उपस्थित, मौजूद
-
विद्यमानता
विद्यमान होने का भाव, उपस्थिति, मौजूदगी
-
शक्ति
शक्ति, बल
-
शासन
हूकूमत करना , शासन चलाना , आदेश देना
-
श्रेष्ठता
उत्तमता
-
संवेग
चित्तक उद्रेक
-
सत्ता
सत्ता का भाव, होने का भाव , अस्तित्व , हस्ती , होना भाव
-
सत्य
जो बात जैसी है, उसके संबंध में वैसा ही (कथन), यथार्थ, ठीक, वास्तविक, सही, यथातथ्य, जैसे,— सत्य बात, सत्य वचन
-
सत्व
सत्त, सारभाग
-
सार
वास्तविक,आवश्यक, सर्वोत्तम,ठोस, सच्चा, वलवान
-
साहस
उत्साह , उद्योग , शक्ति , हिम्मत , वीरता कार्य तत्परता
-
स्वभाव
सदा बना रहने वाला मूल या प्रधान गुण , तासीर , जैसे,—जल का स्वभाव शीतल होता है
-
हस्ती
जिसको हाथ हों, हस्तयुक्त, हाथवाला
-
हुकूमत
शासन, आज्ञा देने का अधिकार
-
होना
प्रधान सत्तार्थक क्रिया , आस्तित्व रखना , कहीं विद्यमान रहना , 'उपस्थित या मौजूद रहना , जैसे,—उसका होना न होना बराबर है , (ख) संसार में ऐसा कोई नहीं है
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
© 2024 Rekhta™ Foundation. All Right Reserved.
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा