बाल के पर्यायवाची शब्द
-
अर्भक
छोटा, अल्प
-
अलक
मस्तक के इधर उधर लटकते हुए मरोड़दार बाल
-
अवयस्क
जो वयस्क न हो, नाबालिग़
-
अस्र
कोना
-
कच
'कच्चा', जैसे, — कचदिला = कच्चे दिल का, कच्ची पेंदी का, ढुल- मुल, कचलहू = रक्त का पंछा, लसिका, कचपेंदिया = (१) कच्ची पेंदीवाल, (२) ढुलमुल, जिसकी बात का ठिकाना न हो
-
काकुल
कनपटी पर लटकते हुए लंबे बाल जो सुंदर जान पड़ें, बालों की लट, केशपाश, कुल्ले, जुल्फ़ें
-
किशोर
तरूण अवस्था
-
कुंतल
सिर के बाल, केश, जुल्फ़
-
कुमार
अविवाहित, युवराज
-
केश
सिर का बाल
-
चिकुर
सॉप पर्वत, रेगनेवाला, सिर के बाल
-
छोकरा
अल्पवयस्क लड़का, (कभी-कभी तिरस्कार सुचक भी)
-
जटा
एक में उलझे हुए सिर के बहुत बड़े बड़े बाल, जैसे प्रायः साधुओं के होते हैं
-
जातक
नवजात शिशु, बच्चा, चापने
-
ज़ुल्फ़
पीछे या दाहिने-बाएँ गिरे और लंबे बाल
-
डिंभ
आडंबर, पाखंड
-
तनरुह
'तनूरुह'
-
दारक
लौंडा, लड़का, बालक
-
पिच्छ
किसी पशु की पंखों वाली पूंछ ; मोर की दुम
-
पुच्छ
पूछना, पूँछ
-
पुत्र
लड़का , बेटा
-
पूँछ
मनुष्य से भिन्न प्राणियों के शरीर का वह गावदुमा भाग जो गुदा मार्ग के ऊपर रीढ़ की हड्डी की संधि में या उससे निकलकर नीचे की ओर कुछ दूर तक लंबा चला जाता है, जंतुओं, पक्षियों, कीड़ों आदि के शरीर में सिर से आरंभ मानकर सबसे अंतिम या पिछला भाग, पुच्छ, लांगूल, दुम
-
पोत
किसी वस्तु की बुनावट के लिये कपड़े आदि का स्तर देखना, जहाज,
-
बालक
बच्चा.लड़का अल्प- वयस्क
-
बालधि
दुम, पूँछ
-
बेटा
पुत्र , तनय , वत्स
-
माणवक
दे. बडुआ
-
मूर्द्धज
सिर से उत्पन्न होने वाला
-
रोंगटे
रोम, रोयाँ
-
रोआँ
पतला बाल
-
लंगूल
लांगूल, पूँछ, दुम
-
लंज
पैर, पाँव
-
लट
बालों की लट।
-
लड़का
पुत्र, बेटा; वर, दूल्हा; बच्चा; नबोज; बालक, शिशु, अबोध; नादान; कम उम्र का
-
लाल
चोंच, चंचल, हिलता- डोलता हुआ अति उत्सुक
-
लूम
गजरा या चोली के बन्द या फुंदे,
-
लोम
रोम , रोआँ
-
लौंडा
छोकरा, लड़का, ग़ुलाम, नादान बालक, बेटा, पुत्र, वह लड़का जिस की दाढ़ी मूंछ न निकली हो, कम उम्र का पुरुष, विशेषकर अविवाहित
-
वटु
बालक
-
वृजिन
पाप, गुनाह
-
शिरज
केश, बाल, शिरसिज
-
शिरसिज
केश, बाल
-
शिरोरुह
सिर के ऊपर के बाल, केश
-
शिशु
छोटा बच्चा, विशेषत: आठ वर्ष तक की अवस्था का बच्चा, छोटा लड़का
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
© 2024 Rekhta™ Foundation. All Right Reserved.
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा