भाग के पर्यायवाची शब्द
-
अंग
शरीर, बदन, देह, गात्र, तन, जिस्म
-
अंश
भाग, टुकड़ा, खण्ड
-
अवयव
अङ्ग
-
ओर
तरफ, दिशा, और, दूसरे।
-
कला
युक्ति, शिल्प, हुनर, गुण
-
किनारा
किनारा
-
कोना
एक बिंदु पर मिलती हुई ऐसी दो रेखाओं के बिच का अतर जो मिलकर एक रेखा नहीं हो जाती , अंतराल , गोशा
-
कौशल
लूरि, ढङ्ग, पटुता
-
क्रमण
पैर, पाँव
-
चरण
पैर, पाँव, छंद की एक पंक्ति।
-
छोर
किनारा, आखरी सीमा, सीमान्त प्रदेश |
-
टुकड़ा
अंश, भाग, किसी वस्तु का कटा, फटा, उजड़ा या कटा अंश; चिह्न घेरा आदि द्वारा बंटा अंश; रोटी या खाद्य पदार्थ का भाग; उपेक्षा, निरादर अथवा कृपापूर्वक दिया गया भोजन; संगीत; बाजा आदि का क्षेपक जोड़ या लहरा-चलता, छोटा गाना
-
टूक
स्पष्ट, टुकडा, खण्ड
-
तरफ़
तड़फड़ाना , व्याकुल होना
-
पग
पैर और पाँव
-
परिमाण
वह मान जो नाप या तौल के द्वारा जाना जाय , वह विस्तार, भार या मात्रा जो नापने या तौलने से जानी जाय
-
पाँव
वह अंग जिससे चलते हैं , पैर , पाद
-
पाद
गुदा द्वार से उत्सर्जित वायु
-
पैर
वह अंग या अवयव जिसपर खड़े होने पर शरीर का सारा भार रहता है और जिससे प्राणी चलते फिरते, गतिसाधक अंग, पाँव, चरण
-
बाँट
हिस्सा वास
-
बाँटा
बाँटने की क्रिया या भाव
-
मात्रा
स्वर चिन्ह जो अक्षरों पर लगाया जाता है
-
मानक
निर्धारित स्तरक, स्तरीय
-
माप
नपनाइ
-
युक्ति
उपाय, समस्या का समाधान करने की चतुरता
-
वितरण
बाँटना, देना, हिस्से करना, वितरित करना।
-
विद्या
वह ज्ञान जो शिक्षा आदि के द्वारा उपार्जित या प्राप्त किया जाता है, वह जानकारी जो सीखकर हासिल की जाती है, किसी विषय का विशिष्ट ज्ञान, इल्म
-
विभक्त
कार्तिकेय
-
विभाग
वॉटने की क्रिया या भाव, बंटवारा, हिस्सा
-
विभाजन
विभाग करने की क्रिया या भाव, बाँटने का काम
-
विभाजित
जिसकी विभाग किया गया हो, जो बाँटा गया हो, जिसके खंड या हिस्से किए गए हों
-
शिल्प
दस्तकारी , कारीगरी , कला संबंधी व्यापार
-
शोभा
ऐसी सुन्दरता या सौन्दर्य जिसका देखने वाले पर विशेष प्रभाव पड़ता हो, दीप्ति, कांति, चमक
-
साझा
किसी वस्तु में भाग पाने का अधिकार , सराकत , हिस्सेदारी , जैसे,—बासी रोटी में किसी का क्या साझा ? (कहा॰) , क्रि॰ प्र॰—लगाना
-
हिस्सा
उतनी वस्तु जिसनी कुछ अधिक वस्तु में से अलग की जाय , भाग , अंश , जैसे,—१००) के २५-२५ के चार हिस्से करो , (ख) जमीन चार हिस्सों में बँट गई , क्रि॰ प्र॰—करना , —होना , —लगाना
-
हुनर
कला, कारीगरी।
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
© 2024 Rekhta™ Foundation. All Right Reserved.
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा