भंग के पर्यायवाची शब्द
-
असंगति
असंगत होने की अवस्था या भाव, संगति का न होना
-
असम्मति
आनष्टा
-
आकल्य
बीमारी, अस्वस्थता
-
आम
एक लोकप्रिय मीठा फल
-
उपताप
ताप देना , क्लेश देना
-
उर्मि
दे० 'ऊर्मि'
-
उल्लोल
जोरों से हिलता या काँपता हुआ, अतिशय चंचल
-
कल्लोल
जल की लहर , तरंग
-
गद
रोग
-
जड़ी
औषधि, वह जड़ जो औषधि में प्रयोग की जाती है, मोती और सीप जो कपड़े में बैठाया जाता है
-
जड़ी-बूटी
औषध के रूप में उपयोग होने वाली वनस्पति और जड़
-
टूटना
किसी वस्तु का आघात, दबाव या झटके के द्वारा दो या कई भागों में एकबारगी विभक्त होना, टुकड़े-टुकड़े होना, किसी चीज़ का इस प्रकार खंडित या भग्न होना कि उसके दो या बहुत से टुकड़े हो जाएँ, खंडित होना, भग्न होना
-
तरंग
पानी की लहर, हिलकोरा, हलफा; मन की मौज, नशा आदि की पिनक; संगीत को स्वरलहरी
-
दुर्गा
(पुराण) एक प्रसिद्ध देवी जिसका दुर्गा नाम दुर्ग राक्षस का वध करने के कारण पड़ा था, आदि शक्ति
-
धोखा
छल, कपट, भुलावा; धूर्त्तता, चालाकी; गलत आश्वासन; धोखा उत्पन्न करने वाली वस्तु, छलावा, माया; अज्ञान, नावाकिफ होने का भाव; जोखिम; भूल, चूक
-
ध्वंस
किसी चीज़ के अस्तित्व की समाप्ति, किसी चीज़ को नष्ट करने के लिए उसे तोड़ने की क्रिया, विनाश, नाश, क्षय, हानि
-
पतन
खसब, अधोगमन
-
पार्थक्य
पृथक् या अलग होने की अवस्था अथवा भाव
-
पीड़ा
सोइरी घरक अगिआसी
-
प्रतिज्ञा
भविष्य में कोई कर्तव्य पालन करने, कोई काम करने या न करने आदि के संबंद में दृढ़ निश्चय, वह दृढ़तापूर्ण कथन या विचार जिसके अनुसार कोई कार्य करने या न करने का दृढ़ संकल्प हो, किसी बात को अवश्य करने या कभी न करने के संबंध में वचन देना, प्रण, जैसे— भीष्म ने प्रतिज्ञा की थी कि मैं आजन्म विवाह न करूँगा
-
बीमारी
रोग, मर्ज, झंझट. 2. लत
-
बूटी
छोटी बहन, छोटी बच्चियों के लिए प्रतीक
-
भाँग
भाँग का बना हुआ, भाँग का
-
मांद्य
कमी, न्यूनता, घटी
-
मौज
आनंद, उल्लास, हुलास; भोग-विलास; मस्ती; तरंग, ज्वार; धुन, रौ; समय, जीवनकाल, औज-मौज
-
रुज
रोग
-
रोग
व्याधि, मर्ज, बीमारी।
-
लहर
पाट रेशम से बने लहराने वाले वस्त्र (लो.सा)
-
लहरी
लहर, तरंग, पानी का हल्फा
-
वनस्पति
वह वृक्ष जिसमें फूल न हो (अर्थात् न दिखाई पड़े) केवल फल ही हों
-
वनौषध
वन की ओषधियाँ, जंगली जड़ी बूटी
-
विजया
दे. भाङ
-
विनाश
ऐसी स्थिति जो अत्यधिक धन जन की हानि की परिचायिका हो, अभाव हो जाना, अस्तित्व का न रह जाना, न रहना, नाश, मिटना, ध्वंस, नाश, बरबादी, क्षति
-
विश्लेषण
किसी पदार्थ के संयोजक द्रव्यों का अलग अलग करना
-
विसंवाद
विरोध
-
वीचि
लहर , तरंग
-
वीचि
लहर , तरंग
-
व्याधि
रोग, पीड़ा
-
संताप
दुःख, तकलीफ |
-
हिलोर
नदी, समुद्र आदि के जल में थोड़ी-थोड़ी दूर पर रह-रहकर उठने और फिर नीचे बैठने वाली जलराशि जो बराबर आगे बढ़ती हुई-सी जान पड़ती है, हवा के झोंके आदि से जल का उठना और गिरना , तरंग , लहर
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
© 2024 Rekhta™ Foundation. All Right Reserved.
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा