भर्त्सना के पर्यायवाची शब्द
-
अपवाद
कलङ्क
-
अपशब्द
अवाच्य कथा; गारि
-
अभिक्षेप
किसी चीज के अगले भाग से प्रहार करना, जैसे-कोड़े से अभि क्षेप करना
-
आक्रोश
व्यथाजन्य चीत्कार
-
आक्षेप
अपवाद या इलज़ाम लगाना, आरोप, दोष लगाना, दोषारोपण, लांछन
-
उपक्रोश
निंदा
-
कलंक
लांछन, धब्बा, दोष,
-
कुत्सा
निंदा
-
कोसना
अभिषाप देना, गाली देना
-
क्रोध
चित्त का वह तीव्र उद्वेग जो किसी अनुचित और हानिकारक कार्य को होते हुए देखकर उत्पन्न होता है और जिसमें उस हानिकारक कार्य करनेवाले से बदला लेने की इच्छा होती है , कोप , रोष , गुस्सा
-
गर्दा
किसी वस्तु का वह बहुत ही महीन कण जो विशेषकर किसी वस्तु आदि पर बैठ जाता है और झाड़ने आदि पर उड़ता है
-
गर्हणा
निन्दन, भर्त्सना
-
गर्हा
निंदा
-
गाली
अपशब्द , दुर्वचन
-
घुड़की
डाँट , फटकार
-
घृणा
घिन, नफरत
-
चुटकी
बहुत थोड़ा, बहुत कम मात्रा में
-
छिद्रान्वेषण
बेकार में दोष या ऐब निकालने की क्रिया, दोष ढूँढना, नुक्स निकालना, खुचर करना
-
छींटाकशी
किसी को कही गई चुभने या विचलित करने वाली बात; व्यंग्य या ताना मारने की क्रिया या भाव
-
जुगुप्सा
निंदा, बुराई
-
झिड़कना
अवज्ञा या तिरस्कारपूर्वक बिगड़कर कोई बात कहना, डपटना, डाँटना, फटकारना
-
झिड़की
वह बात जो झिड़ककर कही जाय, डाँट, फटकार
-
डाँट-फटकार
डांट
-
ताड़ना
डाँट-डपट करना
-
ताना
वह व्यक्ति जिसके आँखों की पुतली देखते समय दूसरी ओर फिर जाये
-
दुत्कार
दुत-दुत कहकर किसी को अपने पास से तिरस्कारपूर्वक हटाने की क्रिया
-
दुर्वचन
भर्त्सना
-
दोषारोपण
किसी पर दोष का आरोप करना, कलंक लगाना, इल्ज़ाम लगाना, लांछन लगाना
-
धमकाना
डराना, भय दिखाना, दंड देने या अनिष्ट करने का विचार प्रकट करना, २० डाँटना, घुड़कना, संयो॰ क्रि॰—देना
-
धिक्कार
भर्त्सना का स्वर
-
निंदा
(किसी व्यक्ति या वस्तु का) दोषकथन, बुराई का वर्णन, ऐसी बात का कहना जिससे किसी का दुर्गुण, दोष, तुच्छता, इत्यादि प्रगट हो, अपवाद, जुगुप्सा, कुत्सा, बदगोई
-
परीवाद
परिवाद
-
फटकार
दुतकार , झिड़की ; शाप ; फट की आवाज ; वमन , कै
-
फिटकार
धिक्कार , लानत
-
लताड़
'लथाड़'
-
लांछन
घूस
-
लानत
दूषित या निन्दनीय आचरण या व्यवहार करने पर किसी को कही जाने वाली तिरस्कारपूर्ण बातें, धिक्कार , फटकार , भर्त्सना
-
व्यंग्य
शब्द का वह अर्थ जो उसकी व्यंजना वृत्ति के द्वारा प्रकट हो, व्यंजना शक्ति के कारण प्रकट होने वाला साधारण से कुछ विशिष्ट अर्थ, गूढ़ और छिपा हुआ अर्थ
-
शाप
सयप
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
© 2024 Rekhta™ Foundation. All Right Reserved.
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा