भयानक के पर्यायवाची शब्द
-
अत्यधिक
बहुत ज्यादा, सीमा से आगे
-
आतप
सूर्य का प्रकाश, धूप, घाम
-
उग्र
प्रचंड, उत्कट
-
उत्ताल
बहुत ऊँचा
-
उत्तुंग
बहुत अधिक ऊँचा , ऊर्ध्व
-
उन्नत
ऊँचा, ऊपर उठा हुआ
-
ऊँचा
बहुत बड़ा या विशेष ऊँचाई का या जिसका विस्तार ऊपर की ओर अधिक हो, जो दूर तक ऊपर की ओर गया हो , उठा हुआ , उन्नत , बुलंद , जैसे,—ऊँचा पहाड़ , ऊँचा मकान
-
कठिन
कड़ा, सख्त, कठोर
-
कराल
बड़े-बड़े दाँतों वाला
-
कष्टकर
कष्ट देने वाला, तकलीफ़देह, पीड़ादायी, दुखदायी, जो पीड़ा देने वाला हो या जिसमें पीड़ा हो
-
कुरूप
असुन्दर
-
क्रोधी
जिसे बहुत जल्दी अथवा बिना विशेष बात के गुस्सा आ जाता हो, जिसे जल्दी या शीघ्र ही गुस्सा आता हो, प्रायः क्रोध करने के स्वभाव वाला, गुस्से वाला, गुस्सैल, गुस्सावर
-
ख़ूँख़ार
जो हिंसा करता हो, रक्त पान करने वाला या ख़ून पीने वाला
-
ख़ौफ़नाक
ख़ौफ़ या डर पैदा करने वाला, दहशत उत्पन्न करने वाला, डरावना, भयानक, भीतिप्रद
-
गहन
गंभीर, इतना या ऐसा गहरा जिसकी थाह जल्दी न मिले (जलाशय), गहरा, अथाह
-
घना
स्त्री
-
घोर
मट्ठा, छाँछ
-
टेढ़ा
जो लगातार एक ही दिशा को न गया हो , इधर उधर झुका या घूमा हुआ , फेर खाकर गया हुआ , जो सीधा न हो , वक्र , कुटिल जैसे, टेढ़ी लकीर, टेढ़ी छड़ी, टेढ़ा रास्ता
-
डरावना
जिससे डर लगे, जिससे भय उत्पन्न हो, भयभीत करने वाला, भयानक, भयंकर, ख़ौफ़नाक
-
तप
शरीर को कष्ट देने वाले वे व्रत और नियम आदि जो चित्त को शुद्ध और विषयों से नीवृत्त करने के लिये किए जायँ, तपस्या, क्रि॰ प्र॰—करना, —साधना
-
दारुण
भयानक; उग्र, तीव्र
-
दुर्गम
जहाँ जाना कठिन हो, जो गम्य न हो, जहाँ जाने योग्य न हो, औघट
-
दुष्कर
कष्टसाध्य, जे करब कठिन हो
-
दुस्साध्य
'दुःसाध्य'
-
प्रकाश
वह जिसके भीतर पड़कर चीजें दिखाई पड़ती हैं , वह जिसके द्वारा वस्तुओं का रूप नेत्रों को गोचर होता है , दीप्ति , आभा , आलोक , ज्योति , चमक , तेज
-
बुरा
बुरा व्यक्ति, खराब, विकृत, शकर आदि का चूर्ण।
-
भयंकर
जिसे देखने से भय लगता हो, डरावना, भयभीत करने वाला, भयानक, भीषण, विकराल, ख़ौफ़नाक
-
भयप्रद
दे० 'भयंकर'
-
भयावह
भयंकर, डरावना
-
भीषण
जो देखने में बहुत भयानक हो, डरावना, भयानक
-
भीष्म
भयानक रस (साहित्य)
-
भैरव
दे० भैरव'
-
रौद्र
प्रचण्ड, आतङ्ककारी, प्रलय मचओनिहार, संहारक
-
रौरव
एक नरक
-
विकट
विकराल, भयंकर कठिन।
-
विकराल
भीषण, भयानक, डरावना
-
विशाल
बहुत पैघ
-
शिव
मंगल । कल्याण ।; दे० 'विष्णु ।; दे० 'वसु' ।; मृग विशेष ।; नृत्य विशेष।; छंद विशेष ।; समुद्री नमक । ८. सुहागा , ९. आंवला, १०. मिचर्चा, ११. फिटकिरी , १२. सिंदूर , १३. तिलका पुष्प , १४. चंदन , १५. लोहा , १६. रेत , १७. काक , कौवा १८. नीलकंठ
-
सघन
घना
-
सूर्यतेज
सूर्य का प्रकाश, धूप, घाम
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
© 2024 Rekhta™ Foundation. All Right Reserved.
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा