भेदन के पर्यायवाची शब्द
-
अच्युताग्रज
विष्णु के बड़े भाई इंद्र
-
उग्रगंध
एक पौधे का कंद जो मसाले के काम में आता है, लहसुन
-
उग्रवीर्य
हींग
-
कटाव
काट , काट छाँट , कतर ब्योंत
-
कामपाल
श्रीकृष्ण
-
कालिंदी
कलिंद पर्वत से निकली हुई, यमुना नदी
-
केशर
'केसर'
-
गृहिणी
घर को मालकिन
-
जतु
वृक्ष में से निकलनेवाला गोंद, वृक्ष का निर्यास, गोंद
-
जतुक
जितना, जितना सारा, जितने
-
जरण
हींग
-
तालांक
वह जिसका चिह्न ताड़ हो
-
दलन
विनाश, संहार, नाश
-
दलना
चूर्ण करना, कुचलना, दलहन अन्न को दर कर दाल बनाना
-
दीप
प्रकाश करने के लिए बना धातु, मिट्टी आदि का वह पात्र जिसमें तेल और बत्ती डालकर बत्ती को जलाई जाती है, दीपक, दीया, चराग़, जलती हुई बत्ती
-
दीप्त
प्रकाशित, आलोकित
-
नीलांबर
नीला वस्त्र पहनने वाला, नीला कपड़ा
-
पिण्याक
तेल निकल जाने पर तिलहन की बची हुई सीठी
-
बल
मरोड़, बँट, सामर्थ्य, ताकत, जोर।
-
बलदेव
कृष्णचंद्र के भाई जो रोहिणी के पुत्र थे, बलदाऊ, बलराम
-
बलभद्र
बलदेव जी का एक नाम
-
बलराम
कृष्णचंद्र के भाई जो रोहिणी से उत्पन्न हुए थे
-
भूतारि
हींग
-
मधुरा
मदरास प्रांत का एक प्राचीन नगर जो अब मडुरा या मदूरा कहलाता है
-
मुसली
'मुशली'
-
रक्षोघ्न
हींग
-
रामठ
बृहत्संहिता के अनुसार एक देश जो पश्चिम में है
-
रेवतीरमण
बलदाऊ , बलराम; विष्णु
-
शूलद्विट्
हींग, हिंगु
-
संकर्षण
खींचने की क्रिया
-
संहार
एक साथ करना, इकट्ठा करना, समेटना
-
सीरपाणि
हलधर, बलदेव
-
सूपधूपन
हींग
-
सूपांग
हींग, हिंगु
-
हलायुध
बलराम का एक नाम
-
हली
दे० 'हलघर' ; किसान
-
हिंगु
दे. हीङ
-
हींग
एक प्रकार के छोटे पौधे का दूध या गोंद जिसका प्रयोग मसाला तथा दवा के रूप में होता है
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
© 2024 Rekhta™ Foundation. All Right Reserved.
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा