भृत्या के पर्यायवाची शब्द
-
अनुगामिनी
अनुगमन करने वाली; पीछे चलने वाली
-
अनुचरी
वह जो घरेलू काम-काज तथा सेवा करती हो
-
आजीविका
वृत्ति, रोज़ी, रोज़गार, पेशा, जीवनयापन का साधन, रोज़ी-रोटी, जीवन का सहारा, जीवन निर्वाह का अवलंब, जीविका निर्वाह के लिए किया जाने वाला काम
-
कर्मण्या
वह धन जो किसी को कुछ परिश्रम करने पर उसके बदले या पारितोषिक आदि के रूप में दिया जाता है
-
किंकरी
सेविका
-
किराया
भाड़ा
-
क़ीमत
वह धन जो किसी चीज़ के बिकने पर उसके बदलें में मिलता है, दाम, मूल्य
-
चाकरनी
दासी, सेविका, लौंड़ी
-
चाकरानी
नौकरानी, दासी, लौंड़ी
-
चारि
चार, व्यवहार
-
चारिका
टहलुवा स्त्री सेविका सेवाटहल करने वाली
-
चेटी
दासी, लाँडी
-
चेरी
सेविका, गृह-परिचारिका
-
चेली
वह बालिका या महिला जिसे किसी ने कुछ पढ़ाया या सिखाया हो या जो किसी से सीख या पढ़ रही हो
-
जनी
दासी, सेविका, अनुचरी
-
टहलनी
टहल करने वाली, सेवा करने वाली, दासी, लौंडी
-
तनख़्वाह
वह धन जो किसी को कोई काम करते रहने के बदले में निश्चित अवधि पर दिया जाता है
-
दासी
वह पट्टी, फर्सी या पत्थर जो दरवाजे की चौखट के ऊपर तथा नीचे रखा जाता है, दास नारी।
-
निर्देश
बतलाना ; निश्चित करना ; आज्ञा ; कथन ; उल्लेख
-
नौकरानी
सेविका, दासी, चाकरानी, लौंडी; नौकर की पत्नी
-
पण
परन्तु, लेकिन, पर
-
परिचरी
दासी, सेविका, लौंडी
-
परिचारिका
दासी, सेविका, मजदूरनी
-
पारिश्रमिक
किए हुए काम की मजूरी, मेहनताना
-
प्रेष्या
दासी, सेविका
-
बाँदी
लौंड़ी, दासी
-
भरण
भरनाइ
-
भरण्य
पालन-पोषण
-
भाड़ा
किराया, शुल्क , महसूल ; दशा विशेष ; घास विशेष ; दे० 'भांडा'
-
भृति
नौकरी, मजदूरी
-
मज़दूरी
मजदूर का काम , बोझ ढोने का या इसी प्रकार का और कोई छोटा मोटा काम
-
मूल्य
किसी वस्तु के बदले में मिलनेवाला धन, दाम, क़ीमत, भाव आदि
-
मेहरी
पत्नी, नारी
-
मोल
खरीदकर, मूल्य देकर, कीमत, महत्त्व, भाव, दर।
-
लौंडी
दासी
-
विधा
माध्यम, रीति, रूप, ढंग
-
विष्टि
बेठ, बेगारी
-
वृषली
स्मृतियों आदि के अनुसार वह कन्या जो रजस्वला तो गई हो पर जिसका अभी विवाह न हुआ हो
-
वेचा
भृति, मजदूरी, वेतन
-
वेतन
मज़दूरी, तनख्वाह।
-
संचारिका
संदेशवाहिका, दूती
-
सेविका
सेवा करनेवाली, दासी, परिचारिका, नौकरानी
-
सैरंध्री
सैरंध्र जाति की स्त्री
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
© 2024 Rekhta™ Foundation. All Right Reserved.
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा