बिल्ली के पर्यायवाची शब्द
-
ओतु
ताना
-
कुकुर
एक प्रदेश जहाँ कुकुर क्षत्रिय रहते थे
-
कुक्कुर
गाँठदार, गँठीला
-
कूकर
कुत्ता, श्वान
-
कौलेयक
कुत्ता, श्वान, कुक्कुर
-
गुरवा
भेदिया, भेद लेने के लिये नियुक्त व्यक्ति, मरे हुए पशु का माँस खाने वाले एक प्रकार के गीध जिनकी गर्दन लम्बी टेढ़ी होती है
-
जाहक
गिरगिट
-
जुगनू
एक उड़ने वाला कीड़ा जो अंधेरे में चमकता है यह बरसात में या दलदली भूमि में अधिकतर पाया जाता है, पटबीजना
-
त्रिशंकु
एक प्रसिद्ध सूर्यवंशी राजा जिन्होंने सशरीर स्वर्ग जाने की कामना से यज्ञ किया था पर इंद्र और दूसरे देवताओं के विरोध करने पर वे अधर में ही लटक गए थे
-
दीप्तलोचन
बिल्ली, बिडाल
-
दीप्ताक्ष
जिसकी आँखें चमकती हों
-
पतंग
उड़नेवाला
-
पपीहा
चातक (एक पक्षी)
-
बिलाई
बिल्ली, बिलारी
-
बिलार
बिल्ला
-
बिलाव
दे० 'बिलार'
-
बिलैया
सिटकिटी, बिलैया,मार्जारी
-
बिल्ला
चपरास की तरह की पीतल की पतली पट्टी जिसे पहचान के लिये विशेष विशेष प्रकार कै काम करनेवाले (जैसे, चपरासी, कुली, लैसंसदार, खोचेवाले) बाँह पर या गले में पहनते हैं, बंज
-
भषण
कुत्ता, श्वान
-
मायावी
बहुत बड़ा चालबाज़ व्यक्ति, बहुत बड़ा कपटी या धोखेबाज़ आदमी
-
मार्जारी
कस्तूरी
-
मेनाद
बिल्ली
-
विडारक
विडाल, बिल्ली
-
विडाल
आँख का पिंड
-
विलाल
'विड़ाल'
-
वृषदंश
बिल्ली
-
वेधस
हथेली के अँगूठे की जड़ के पास का स्थान
-
शालावृक
बंदर, बानर, कपि
-
शुनक
कुत्ता, कुक्कुर, श्र्वान
-
शृगाल
गीदड़ , स्यार ; वृक्ष विशेष ; दैत्य विशेष ; धूर्त , विश्वासघाती; डरपोक , भीरु , कायर ; अशिष्ट पुरुष , बदतमीज आदमी
-
श्वा
कुक्कुर, कुत्ता
-
श्वान
कुकुर
-
सत्यव्रत
जिसने सत्य बोलने की प्रतिज्ञा की हो, सत्य का नियम पालन करने वाला
-
सारमेय
सरमा नामक वैदिक कुतिया की संतान, चार चार आँखों वाले दो कुत्ते जो यम के द्वार पर रहते हैं
-
सियार
नदी के तटवर्ती सिंचित समतल और उपजाऊ खेत
-
सूचक
बोधक , ज्ञापक , बताने वाला, दिखाने वाला
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
© 2024 Rekhta™ Foundation. All Right Reserved.
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा