बोदा के पर्यायवाची शब्द
-
अकर्मण्य
कुछ काम न करने वाला, बेकाम, निकम्मा, आलसी, निठल्ला, कामचोर
-
अज्ञ
अज्ञानी , ज्ञानरहित
-
अज्ञानी
ज्ञानशून्य, मूर्ख, जड़, अविद्याग्रस्त, अनाड़ी, नादान, नासमझ, अबोध, जिसे बुद्धि न हो या बहुत कम हो या जो मूर्खतापूर्ण आचरण करता हो, जिसे ज्ञान न हो, बेवकूफ़
-
अपटु
अलूरि, अपढङ्ग
-
अप्रतिभ
चेष्टाहीन, उदास, अप्रगल्भ
-
अबूझ
मूढ, नासमझ, मंदबुद्धि का
-
अबोध
बोधहीन (शिशु)|
-
अवसन्न
विषाद-प्राप्त , दुःखी
-
अशक्त
निर्बल, कमज़ोर, शक्तिविहीन
-
अस्थिर
देखिए : 'अहथिर'
-
अहमक़
जिसे बुद्धि न हो या बहुत कम हो या जो मूर्खतापूर्ण आचरण करता हो, जड़ा, बेवक़ूफ़, मूर्ख, नासमझ
-
आलसी
सुस्त, कामचोर
-
उल्लू
उलूक,
-
काहिल
जो फुर्तीला न हो, आलसी, सुस्ती
-
गधा
घोड़े की जाति का एक चौपाया जो अधिकतर बोझ ढोने के लिए पाला जाता है, खर, राक्षस, मूर्ख, अल्पबुद्धि (वृ०हि०/360) (4054)
-
गावदी
सीधा-सादा , नासमझ ; मूर्ख
-
गोबर-गणेश
जो आकार-प्रकार या रूप-रंग में बहुत ही भद्दा हो, जो देखने में भला न मालूम हो, बदसूरत, कुरूप
-
घोंचू
मूर्ख, बेवकू़फ़
-
जड़
कन्द जिसमें चेतना न हो, चेष्टाहीन, स्तब्ध, वृक्ष की जड़, मूल रूप बंकनाल, वह नाल जिसमें बच्चे जन्म लेते हैं।
-
ढीला
जो कसा या तना हुआ न हो , जो सब ओर से खूब खिंचा न हो , (डोरी, रस्सी तागा आदि) जिसके ठहरे या बँधे हुए छोरों के बीच झोल हो , जैसे, लगाम ढीली करना, ड़ोरी ढोली करना, चारपाई (की बुनावट) ढीली होना
-
दुर्बुद्धि
दुर्मति
-
धीमा
धीमी गति
-
निकम्मा
जो कुछ करने योग्य न हो, निकम्मा, अयोग्य ; जो किसी काम का न हो, बुरा,
-
निर्बुद्धि
जिसे बुद्धि न हो, मूर्ख, बेवकूफ
-
निस्तेज
जिसमें आभा या तेज का अभाव हो, तेजरहित, अप्रभ, मलिन
-
पोंगा
बाँस की नली, बाँस का खोखला पोर
-
फिसड्डी
(फिसलना) काम में पीछे रह जाने वाला, स्पर्धा में असफल, फिसल जानेवाला
-
बुद्ध
जागा हुआ, ज्ञानी, विद्वान, पंडित
-
बुद्धिहत
जिसमें बुद्धि न हो, बुद्धिहीन, वे अकल
-
बुद्धिहीन
जिसमें बुद्धि का अभाव हो, मूर्ख, बेवकूफ
-
बुद्धू
मूर्ख
-
भोंदू
शारीरिक आयु से कम मानसिक आयु वाला मूर्ख, बोदा,
-
भोंदू
भोलाभाला, मूर्ख, नासमझ, बुद्धिहीन।
-
मंद
धीमा , सुस्त , क्रि॰ प्र॰—करना , —पड़ना , —होना
-
मंदबुद्धि
मोटी अक्ल का, कम बुद्धि वाला, कुंद बुद्धि वाला
-
मतिमंद
बुड़िबक, मन्दबुद्धि
-
मूढ़
अज्ञान, मूर्ख, जड़बुद्धि, बेवकुफ, अहमक
-
मूर्ख
बेवकूफ , अन , मूढ़ , नादान , नासमझ , लैठ , अपढ़ , जाहिल
-
लंठ
मूर्ख उदण्ड
-
विलंबित
लटकता हुआ, झूलता हुआ
-
शिथिल
जो अच्छी तरह बँधा, कसा या जकड़ा हुआ न हो, जो खूब बँधा न हो, ढीला
-
शीतक
शीत काल, जाड़े का मौसम
-
श्लथ
शिथिल, ढोला
-
सर्द
सीमा, सरहद
-
सुस्त
जिसके शरीर में बल न हो , दुर्बल , कमज़ोर
-
स्फूर्तिहीन
जिसमें उत्साह या स्फूर्ति न हो
-
हतप्रभ
लजाएल, उदास
-
हतबुद्धि
बुद्धिशून्य, मूर्ख, जिसे यह न सूझ पड़े कि अब क्या करें
-
हीनबल
बलरहित या जिसका बल घट गया हो, शक्ति रहित, कमज़ोर
-
हीनबुद्धि
बुद्धिशून्य, दुर्बुद्धि, बुद्धिरहित, जड़, मूर्ख, मूढ़, दुष्ट बुद्धिवाला
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
© 2024 Rekhta™ Foundation. All Right Reserved.
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा