बुरा के पर्यायवाची शब्द
-
अंश
भाग, टुकड़ा, खण्ड
-
अकरणीय
न करने योग्य, न करने लायक, करने के अयोग्य
-
अत्यधिक
बहुत ज्यादा, सीमा से आगे
-
अधम
जार, किसी स्त्री का उपपति
-
अधर्म
पाप , पातक , असद्वव्यबहार , अकर्तव्य कर्म अन्याय , धर्म के विरुद्घ कार्य , कुकर् दुराचार , बुरा काम
-
अध्याय
ग्रंथ, पुस्तक आदि का खंड या विभाग जिसमें किसी विषय या उसके विशेष अंग का विवेचन हो, ग्रंथविभाग
-
अनचाहा
जिसकी चाह या इच्छा न की गई हो, अवांछित
-
अननुकूल
जो अनुकूल न हो
-
अनभिलषित
जिसकी इच्छा न की गई हो या जो इच्छित न हो
-
अनर्थ
निकम्मा, अर्थहीन, निष्प्रयोजन
-
अनिष्ट
अनचाहा, अमंगल, अहित, दुर्भाग्य, अशुभ, विपत्ति, सदोष तर्क
-
अनिष्टकर
अनिष्ट करने वाला, अहितकारी, हानिकारक, अशुभकारक, जो कल्याण करने वाला न हो
-
अनुचित
असमीचीन, बेजाए
-
अनुभाग
किसी विभाग के अंतर्गत कोई छोटा विभाग
-
अमंगल
जो मंगलकारक या शुभ न हो, मंगलशून्य, अशुभ
-
अवगुणी
चरित्रहीन, गुणरहित
-
अवांछनीय
जिसे न चाहा जाय, अप्रिय
-
अवांछित
जिसकी इच्छा न की गई हो या जो इच्छित न हो
-
अशकुन
वह शगुन जो अशुभ का परिचायक हो, अनुचित या बुरा शकुन
-
अशुभ
अमंगलकारी
-
कठिन
कड़ा, सख्त, कठोर
-
कलुषित
मलिन ; पापी
-
कांड
बाँस, नरकट या ईख आदि का वह अंश जो दो गाँठो के बीच में हो, पोर, गाँडा, गेंडा
-
क्षुद्र
(व्यक्ति) बिल्कुल निम्न या निकृष्ट कोटि का, अधम, नीच, पापी
-
ख़राब
बुरा
-
खल
क्रूर, कठोर
-
गहन
गंभीर, इतना या ऐसा गहरा जिसकी थाह जल्दी न मिले (जलाशय), गहरा, अथाह
-
गिरा हुआ
जो गिर या ढह गया हो
-
घना
स्त्री
-
घोर
मट्ठा, छाँछ
-
डंठल
दे. 'डांठ'
-
तना
पेड़ का जमीन के ऊपर का मोटा भाग जहाँ से शाखाएँ फूटती हैं
-
तुच्छ
क्षुद्र, नि:सार, खोखला, अल्प, थोड़ा
-
दुराचारी
बुरे आचरण वाला, दुश्चरित्र
-
दुर्गम
जहाँ जाना कठिन हो, जो गम्य न हो, जहाँ जाने योग्य न हो, औघट
-
दुर्घटना
अशुभ घटना, ऐसा व्यापार जिससे हानि या दुःख पहुँचे, ऐसी बात जिसके होने से बहुत कष्ट, पीड़ा या शोक हो, बुरा संयोग
-
दुर्दशाग्रस्त
जो दुर्दशा से ग्रस्त हो
-
दुर्भाग्यपूर्ण
दुर्भाग्य या बुरे भाग्य से पूर्ण
-
दुष्ट
जो जान-बूझकर दूसरों को कष्ट देता अथवा तंग या परेशान करता हो, दूषित मनोवृत्तिवाला, दूषित, दोषग्रस्त, जिसमें दोष हो, जिसमें नुक्स या ऐब हो
-
दूषित
जिसमें दोष हो, ख़राब, बुरा, दोषयुक्त, कलंकित, बेकार
-
धूर्त
ठग, कपटी, छली
-
निंदित
जो बुरा कहा गया हो, जिसे लोग बुरा कहते हों, दूषित, बुरा
-
निकृष्ट
अधम, नीच
-
निषिद्ध
जिसका निषेध किया गया हो, जिसके लिये मनाही ही, जो न करने योग्य हो
-
नीच
नीचता, ओछापन, दुष्टता, क्षुद्रता
-
पतित
गिरा हुआ , ऊपर से नीचे आया हुआ
-
पाप
पातक, दोष।
-
पापी
पाप में रत या अनुरक्त, पाप करने वाला, पापयुक्त, अघी, पातकी, जो पाप करता हो
-
बाधित
ग्रस्त, जिसको सिद्ध करने में रूकावट हो
-
बिगड़ैल
जो बात बात में बिगड़ने लगता हो, बर बात में क्रोध करनेवाला, जो स्वभाव से क्रोधी हो
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
© 2024 Rekhta™ Foundation. All Right Reserved.
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा