चाल के पर्यायवाची शब्द
-
अधिष्ठान
आधिकारिक रूप से रहने का स्थान, वास स्थान
-
अनाहत
आघातरहित , जो आहत न हुआ हो
-
अभ्यास
समीप, निकट
-
अयन
मार्ग , रास्ता
-
अवसर
समय, काल
-
आदत
स्वभाव , प्रकृति
-
आश्रम
ऋषियों और मुनियों का निवासस्थान , तपोवन, साधु संत के रहने की जगह , जैसे,—कुटी या मठ
-
उपचार
व्यवहार
-
उपाय
वह कार्य या प्रयत्न जिससे अभीष्ट तक पहुँचा जाए, पास पहुँचना, निकट आना
-
कंपन
काँपने या थरथराने की क्रिया या भाव, काँपना, थरथराहट, कँपकँपी
-
कपट
छिपाने की दूषित मनोवृत्ति, अभिप्राय साधन के लिये हृदय की बात को छिपाने की वृत्ति , छल , दंभ , धोखा
-
कूटनीति
गहरी चाल, ऐसी नीति जिसका भेद सहसा न मिल सके
-
क्रिया
कारबाइ, कार्य-सिद्धिक हेतु आयास
-
गति
एक स्थान से दूसरे स्थान पर क्रमश; जाने की क्रिया, निंरतर स्थानत्याग की परंपरा , चाल , गमन , जैसे—वह बड़ी मंद गति से जा रहा है
-
घर
मनुष्यों के रहने का स्थान जो दीवार आदि से घेरकर बनाया जाता है, वह स्थान जहाँ कोई व्यक्ति निवास करता है, निवास स्थान, आवास, गृह, मकान
-
चलना
गमन करना, जाना व्यवहार में आना, प्रयुक्त होना अच्छी तरह कान देना तीर गोला आदि का छूटना सफल होना निर्वाह होना
-
चालबाज़ी
चाल-चलकर चतुराई, चतुरना, धोखा, बदमासी
-
छंद
वेद वह वाक्य जिसमें वर्ण या मात्रा की गणना के अनुसार विराम आदि का नियम हो
-
छद्म
छल, कपट, वञ्चना
-
छल
छाली उतारा हुआ दही
-
छिपाव
किसी बात या भेद को छिपाने का भाव, बातों को एक दूसरे से गुप्त रखने का भाव, परस्पर के व्यवहार में हृदय के भावों का गोपन, दुराव, क्रि॰ प्र॰—करना, —रखना
-
झकोर
हवा का तेज झोंका
-
टोना-टोटका
sorcerous act, supersititious remedy
-
ठगी
ठग का काम, धोखा देकर माल लूटने का काम
-
डोलना
'डोला'
-
ढंग
ढप ढप की आवाज दल दली भूमि, वह वस्तु जो नीचे से समान नहीं रखा गया हो और हिलता हो
-
ढब
तौर-तरीका ; गुण , योग्यता ; बनावट ; उपाय ; स्वभाव ; आदत
-
तरकीब
संयोग, मिलान, मेल
-
तिकड़म
प्रपंच, छल; युक्ति, चाल; जोड़तोड़, जुगाड़
-
थन
गाय-भैंस आदि का स्तन
-
दाँव
बार, मर्तबा 2. कार्य सिद्धि का उपयुक्त अवसर, मौका, सुयोग 3. इष्टसाधन का उपाय, युक्ति 4. छलने की चाल 5. जुए आदि के खेल में जिताने वाली चाल 6. खेलने की बारी
-
दाँव-पेंच
तिकड़म, रणनीति, कुचाल
-
धूर्तता
माया, चालबाज़ी, वंचकता, ठगपना, चालाकी, कुटिल होने की अवस्था या भाव
-
धोखा
छल, कपट, भुलावा; धूर्त्तता, चालाकी; गलत आश्वासन; धोखा उत्पन्न करने वाली वस्तु, छलावा, माया; अज्ञान, नावाकिफ होने का भाव; जोखिम; भूल, चूक
-
प्रणाली
पानी निकलने का मार्ग, नाली
-
बहाना
बहाना
-
बार
छोड़कर, दिन, रविवार
-
बारी
नदी या जलाशय का किनारा, तट
-
मणिपूर
तंत्र के अनुसार छह चक्रों में से तीसरा चक्र जो नाभि के पास माना जाता है
-
मार्ग
रास्ता, पंथ
-
मुक्ति
छुटकारा
-
मूलाधार
योग में माने हुए मानव शरीर के भीतर के छह् चक्रों में से एक चक्र जिसका स्थान गुदा शिश्न के मध्य में है, इसका रंग लाल और देवता गणेश माने गए हैं, इसके दलों की संख्या ४ और अक्षर व, श, ष, तथा स हैं
-
युक्ति
उपाय, समस्या का समाधान करने की चतुरता
-
रफ़्तार
चलने का ढंग या भाव, चाल, गति
-
रीति
तरीक़ा
-
लटका
(लटक) बनावटी चेष्टा, हाव-भाव; झाड़-फूक या मंत्र-तंत्र कराना; टोटका; टोटरम; चुटीली या भ्रम में डालने वाली उक्ति
-
विधि
कोई कार्य करने की रीति , कार्यक्रम , प्रणाली , ढंग , नियम , कायदा , जैसे—पूजा की विधि, यज्ञ की विधि
-
वेग
प्रवाह, बहाव, मलमूत्र आदि को शरीर से बाहर निकालना, जोर, तेजी, शीघ्रता, जल्दी।
-
व्यपदेश
निंदा, शिकायत
-
व्याज
किसी को उधार दिए हुए या बैंक आदि में जमा किए रुपयों के बदले में उस समय तक मिलने वाला वह निश्चित धन जिस समय तक मूल धन वापस मिल न जाए, ब्याज
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
© 2024 Rekhta™ Foundation. All Right Reserved.
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा