चलन के पर्यायवाची शब्द
-
अजिनयोनि
मृग, हिरन
-
आचरण
कोई कार्य आरंभ करके आगे बढ़ाना, अनुष्ठान
-
आचार
सब्जी या फल को सुखाकर धूप में पकाते हुए तेल मशाला मिलाकर बनाया गया व्यंजन, नियम, आचरण, अनुष्ठान
-
एण
हिरण की एक जाति जिसके पैर छोटे और आँखें बड़ी होती हैं , यह काले रंग का होता है , कस्तूरीमृग
-
कुरंग
xxx xx
-
कुरंगम
कुरंग, हिरन
-
खोज
तलाश
-
ख्यात
दे० -खेदा, पीछा करने का कार्य, ख्यात पड़ण-पीछे पड़ना
-
गतिशील
गतिवाला
-
गवेषणा
खोज , तलाश , अनुसंधान
-
चरित
इतिवृत्त , वृत्तांत ; आचरण
-
चरित्र
इतिवृत्त , वृत्तांत ; आचरण
-
चारुलोचन
हिरन
-
ढंग
ढप ढप की आवाज दल दली भूमि, वह वस्तु जो नीचे से समान नहीं रखा गया हो और हिलता हो
-
तौर
एक प्रकार का यज्ञ
-
तौर-तरीक़ा
काम करने की विधि
-
दस्तूर
कायदा, रिवाज
-
नियम
विधि या निश्चय के अनुकूल प्रातिबंध, परिमिति, रोक, पाबंदी, नियंत्रण
-
पथ
मार्ग, रास्ता, राह
-
पद्धति
राह, पथ, मार्ग, सड़क
-
परंपरागत
परंपरा से चला आता हुआ, जो सब दिन से होता आता हो, जिसे एक के पीछे दूसरा बराबर करता आया हो, जैसे, परंपरागत नियम
-
पूछताछ
कुछ जानने के लिए प्रश्न करने की क्रिया या भाव, किसी बात का पता लगाने के लिए बार-बार पूछना या प्रश्न करना, बातचीत करके किसी विषय में खोज, अनुसंधान या जाँच पड़ताल, जिज्ञासा
-
पृषत्
चितला हिरन, चीतल पाढ़ा
-
प्रचलित
जो प्रचलन में हो, जारी, चलता हुआ, जिसका चलन हो, जो उपयोग या व्यवहार में आ रहा हो
-
प्रचार
घूमना-फिरना, व्यापक व्यवहार, आचरण, चलन, को प्रसिद्ध करने का कार्य, किसी वस्तु का निरन्तर व्यवहार या उपयोग, विज्ञापन
-
प्रणाली
पानी निकलने का मार्ग, नाली
-
प्रतिबंध
रोक, रुकवट, अटकाव
-
प्रथा
चलन , रीति ; नियम
-
प्रसिद्धि
ख्याति
-
फैलाना
लगातार स्थान घेरना, बहुतायत से मिलना, प्रसिद्ध होना, मोटाना, अधिक खुलना व्यापक होना, विखरना
-
भीरु
डरपोक, कायर, बुजदिल, कादर
-
भीरुहृदय
हिरन
-
मयु
किन्नर
-
मर्यादा
समुचित सीमा
-
मार्ग
रास्ता, पंथ
-
मृग
दे. कस्तूरी
-
रस्म
मेलजोल , बरताव
-
रास्ता
गंतव्य स्थान तक पहुँचने के लिए बीच में पड़ने वाला वह भू-भाग जिस पर होकर चलना पड़ता है, मार्ग , राह , मग , पथ
-
रिवाज
प्रथा, रस्म, रीति, चलन, क्रि॰ प्र॰—उठना, —चलना, —निकलना, —पड़ना, —होना
-
रिष्य
एक प्रकार का मृग जो कुछ काले रंग का होता है
-
रीति
तरीक़ा
-
रूढ़
चढ़ा हुआ, आरूढ़
-
रूढ़ि
वृद्धि , बढ़ती , उभार , उठान ; चढ़ाव , चढ़ाई; उत्पत्ति; रीति ; विचार , निश्चय
-
रेखा
लकीर, मर्यादा।
-
लकीर
कलम आदि के द्वारा अथवा और किसी प्रकार बनी हुई वह सीधी आकृति जो बहुत दूर तक एक ही सीध में चली गई हो , रेखा , खत
-
लीक
जूँ का अंडा
-
वातायु
हिरन
-
विचार
निर्णय, भावना, न्यायालय, का वादी प्रतिवादी के विषय में निश्चय
-
विज्ञापन
'जनाएम', लोकक ध्यान आकृष्ट करबाक हेतु प्रचारित सन्देश
-
विधि
कोई कार्य करने की रीति , कार्यक्रम , प्रणाली , ढंग , नियम , कायदा , जैसे—पूजा की विधि, यज्ञ की विधि
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
© 2024 Rekhta™ Foundation. All Right Reserved.
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा