चिह्न के पर्यायवाची शब्द
-
अंक
चिन्ह, निशान या छाप, कंकड़ का चिकना टुकड़ा घास की एकजाति, लेख, अक्षर, लिखावट, एक से लेकर नौ की संख्या तक क्योंकि अंक 9 ही होते हैं
-
अंकन
अक्षरों में जैसे अंकन दस, २०, अंकों में लिखा हुआ, विशेषकर रूपयों के लेखन में प्रयुक्त
-
अनुस्वार
नासिक्य ध्वनि जे शिरोरखाक उपर देल बिन्दुमैं व्यक्त कएल जाइत अछि
-
अपवाद
कलङ्क
-
अभिज्ञान
महाकवि कालिदास कृत सात अंकों का प्रसिद्ध नाटक
-
अभिधान
नाम , उपाधि
-
आकृति
बनावट, गठन, ढाँचा
-
इंगित
ह्वदय के अभिप्राय को व्य़क्त करनेवाली आंगिक चेष्टा
-
उद्दिष्ट
अभीष्ट , अभिप्रेत
-
उद्देश्य
लक्ष्य वस्तु जिस पर ध्यान रखकर कोई बात कही या की जाए, अभिप्रेत कार्य, इष्ट, ध्येय
-
कलंक
लांछन, धब्बा, दोष,
-
कलित
विदित, ख्यात, उक्त
-
कलुष
मलिनता; अपवित्रता ; दोष; पाप
-
कांत
स्त्री की दृष्टि से उसका विवाहित पुरुष, पति, शौहर
-
किंजल्क
कमल के केसर के रंग का, पीला
-
केतु
केवड़ा
-
कोड़
आश्चर्य, उदा०-कीन्हेसि सुख और कोड़ अनंदू, -जायसी
-
ख़ूबी
भलाई, अच्छाई, अच्छापन, उम्दगी
-
गोद
कोर
-
चारु
वृहस्पति ; केसर
-
चिंतनीय
चिंतन करने योग्य, ध्यान करने योग्य, भावनीय
-
चित्ती
छोटा धब्बा
-
चित्र
विविध रंगो के मेल से बनी हुई नाना प्रकार के वस्तुओं की आकृति, किसी वस्तु का स्वरूप या आकार जो काग़ज़, कपड़े, पत्थर लकड़ी , शीशे आदि पर तूलिका अथवा क़लम और रंग आदि के द्वारा बनाया गया हो, तस्वीर
-
छाप
चिह्न, ठप्पे का निशान, मुद्रित
-
छापा
अचानक किया जाने वाला हमला; आपराधिक कार्यों के संबंध में किसी अपराधी अथवा वस्तु को गिरफ्त में लेने की कार्रवाई; छापी हुई साड़ी; शंख, चक्र आदि का शरीर पर अंकित निशान; छाप, छपाई का काम, मुद्रण; मुहर, साँचा, ठप्पा आदि से बनाया चिन्ह
-
जलकण
पानी की बूँद
-
ज्ञातव्य
जानने योग्य, जाँच करने योग्य, बोध करने योग्य
-
झंडा
किसी राष्ट्र, राज्य, संप्रदाय या समाज से संबंधित विशिष्ट रंग और आकार का कपड़े का वह प्रतीक-चिह्न जो बाँस या लोहे के डंडे के ऊपरी सिरे पर बाँधकर फहराया जाता है, तिकोने या चौकोर कपड़े का टुकड़ा जिसका एक सिरा लकड़ी आदि के डंडे में लगा रहता है और जिसका व्यवहार जिह्न प्रकट करने, संकेत करने, उत्सव आदि सूचित करने अथवा इसी प्रकार के अन्य कामों के लिये होता है , पताका , निशान , फरहरा , व्यजा
-
टीका
तिलक, विवाह पक्का करने की रस्म, विवाह में लड़की वाले के द्वार पर प्रथम बार पहुँचने पर दूल्हे के स्वागत की रीति
-
ठप्पा
लकड़ी, धातु मिट्टी आदि का खंड जिसपर किसी प्रकार की आकृति, बेलबूटे या अक्षर आदि इस प्रकार खुदे हों कि उसे किसी दूसरी वस्तु पर रखकर दबाने से या दूसरी वस्तु की उसपर रखकर दबाने से उस दूसरी वस्तु पर वे आकृतियाँ बेलबूटे या अक्षर उभर आवें अथवा बन जाँय, साँचा, क्रि॰ प्र॰—लगाना
-
तिलक
राज्याभिशेक, ललाट आदि स्थानों में चन्दनादि द्वारा धारण करने का चिन्ह, स्त्रियों के मस्तक पर धारण करने का आभूषण, किसी ग्रंथ की अर्थबोधक व्याख्या, श्रेष्ठ शिरोमणि
-
तौर-तरीक़ा
काम करने की विधि
-
दर्शनीय
देखबा जोग, आकर्षक, रमणीय
-
दाग
जलाने का काम, दाह
-
दाग़
किसी वस्तु के तल पर रंग का वह भेद जो थोड़े से स्थान पर अलग दिखाई पड़ता है, धब्बा, चित्ती
-
दूषण
अवगुण; दोष; ऐब; कमी; दुर्गुण; ख़राबी
-
दृश्य
जो देखने में आ सके, जिसे देख सकें, दृग्गोचर, जैसे, दृश्य पदार्थ
-
दोष
दूषण, अवगुण, कलंक, अभियोग
-
दोषारोपण
किसी पर दोष का आरोप करना, कलंक लगाना, इल्ज़ाम लगाना, लांछन लगाना
-
धब्बा
किसी सतह के ऊपर थोड़ी दूर तक फैला हुआ ऐसा स्थान जो सतह के रंग के मेल में न हो और भद्दा लगता हो , दाग पड़ा हुआ चिह्न जो देखने में बुरा लगे , निशान , जैसे, कपड़े पर स्याही का धब्बा , क्रि॰ प्र॰—पड़ना , —लगना
-
धावा
आक्रमण, चढाई
-
ध्वज
दे-धज
-
निशान
तेज़ करना, सान पर चढ़ाना
-
निशाना
वह जिसपर ताक कर किसी अस्त्र या शस्त्र आदि का वार किया जाय , लक्ष्य
-
निशानी
स्मृति के उद्देश्य से दिया अथवा रखा हुआ पदार्थ , वह जिससे किसी का स्मरण हो , यादगार , स्मृतिचिह्न, क्रि॰ प्र॰—देना , -रखना
-
पताका
ध्वजा, झंडा
-
परिचय
प्रमाण, अभ्यास, किसी व्यक्ति के नाम-धाम गुण आदि का बोध, जान पहिचान
-
परिभाषा
स्पष्ट या संशयरहित कथन या बात, परिष्कृत भाषण
-
परिभाषित
जो अच्छी तरह कहा गया हो, जिसका स्पष्टिकरण किया गया हो
-
पहचान
पहचानने की क्रिया या भाव, यह ज्ञान कि यह वही व्यक्ति या वस्तु विशेष है जिसे मैं पहले से जानता हूँ, देखने पर यह जान लेने की क्रिया या भाव कि यह अमुक व्यक्ति या वस्तु है
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
© 2024 Rekhta™ Foundation. All Right Reserved.
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा