धारा के पर्यायवाची शब्द
-
अनवरत
बिना विराम के, बिना रुके, बिना क्रम-भंग के, अविराम, निरंतर, लगातार, सतत, अहर्निश, सदैव, हमेशा
-
अवसर
समय, काल
-
ऋतु
प्राकृतिक अवस्थाओं के अनुसार वर्ष के दो-दो महीनों के छह विभाग, मौसम
-
कल्लोल
जल की लहर , तरंग
-
क्षण
पल ; सुख का क्षण, उत्सव
-
चश्मा
ऐनक
-
चुटिया
चोरों या ठगों का सरदार
-
चोटी
वेणी
-
जलधार
शाकद्वीप का एक पर्वत
-
झरना
जल-प्रपात, निर्झर
-
टूटना
किसी वस्तु का आघात, दबाव या झटके के द्वारा दो या कई भागों में एकबारगी विभक्त होना, टुकड़े-टुकड़े होना, किसी चीज़ का इस प्रकार खंडित या भग्न होना कि उसके दो या बहुत से टुकड़े हो जाएँ, खंडित होना, भग्न होना
-
तट
नदी
-
नदी
नदी , सरिता
-
निकास
निकलने की क्रिया या भाव
-
निर्झर
झरना
-
प्रभाग
विभागक विभाग
-
प्रवाह
जल, स्रोत, पानी की गति, बहाव
-
प्रवेणी
वेणी, केशविन्यास
-
भंगि
विच्छेद
-
भंगी
नष्ट होने वाला
-
मूल
जड़, मुख्य, नक्षत्रनाम, खास
-
लगातार
एक के बाद एक, सिलसिलेवार, बराबर, निरंतर, सतत, अनवरत, मुसलसल
-
लहर
पाट रेशम से बने लहराने वाले वस्त्र (लो.सा)
-
वाग्जाल
बातों को लपेट, बातों काडंबर या भरमार
-
वार
दिवस, आघात, देर, समय।
-
विच्छेद
काट या छेदकर अलग करने की क्रिया
-
विन्यास
उचित रीति आ क्रमसँ रखनाइ
-
वेणिका
स्त्रियों के बालों की गूँथी हुई चोटी, वेणी
-
वेणी
चोटी, वेणी, शिखा, नदियों का संगम, जूड़े पर बाँधने का गजरा।
-
वेला
समय, क्षण, काल, अवसर, समुद्र का किनारा
-
व्यंगोक्ति
किसी को उसके द्वारा किए हुए अनुचित या अशोभनीय व्यवहार का उसे स्पष्ट किंतु कटु शब्दों में स्मरण कराकर लज्जित करने या किसी को दुखी करने के लिए कही जाने वाली कोई व्यंगपूर्ण बात
-
व्याज
किसी को उधार दिए हुए या बैंक आदि में जमा किए रुपयों के बदले में उस समय तक मिलने वाला वह निश्चित धन जिस समय तक मूल धन वापस मिल न जाए, ब्याज
-
समय
काल, वक्त, अवसर, फुरसत
-
समुद्र तट
समुद्र का किनारा
-
सरिता
धारा, प्रवाह
-
सोता
जल का निरन्तर बहने वाली छोटी धारा
-
स्रोत
ऊँचे स्थान से गिरने वाला जलप्रवाह, झरना, सोता, जलप्रवाह, दे॰ 'स्रोत'
-
हिलोर
नदी, समुद्र आदि के जल में थोड़ी-थोड़ी दूर पर रह-रहकर उठने और फिर नीचे बैठने वाली जलराशि जो बराबर आगे बढ़ती हुई-सी जान पड़ती है, हवा के झोंके आदि से जल का उठना और गिरना , तरंग , लहर
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
© 2024 Rekhta™ Foundation. All Right Reserved.
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा