ढब के पर्यायवाची शब्द
-
अभ्यास
समीप, निकट
-
आदत
स्वभाव , प्रकृति
-
उपचार
व्यवहार
-
उपाय
वह कार्य या प्रयत्न जिससे अभीष्ट तक पहुँचा जाए, पास पहुँचना, निकट आना
-
काट-छाँट
काटने और छाँटने की क्रिया या ढंग, कतर-ब्योंत
-
गति
एक स्थान से दूसरे स्थान पर क्रमश; जाने की क्रिया, निंरतर स्थानत्याग की परंपरा , चाल , गमन , जैसे—वह बड़ी मंद गति से जा रहा है
-
चाल
आचरण, व्यवहार, ढंग
-
टेव
आदत, बान, अभ्यास।
-
टोना-टोटका
sorcerous act, supersititious remedy
-
डौल
ढाँचा, आकृति ; ढंग , सलीका ; उपाय , युक्ति
-
ढंग
ढप ढप की आवाज दल दली भूमि, वह वस्तु जो नीचे से समान नहीं रखा गया हो और हिलता हो
-
ढाँचा
डौल, ठाट,ठठरी
-
तौर
एक प्रकार का यज्ञ
-
दशा
अवस्था, स्थिति या प्रकार, हालत
-
पद्धति
राह, पथ, मार्ग, सड़क
-
परिपाटी
प्रचलित परम्परा, प्रथा, रूढ़ि
-
प्रकार
भेद , किस्म ; रीति , ढंग ; समानता , तरह
-
प्रणाली
पानी निकलने का मार्ग, नाली
-
प्रबंध
व्यवस्था, बंदोबस्त, इंतिज़ाम
-
बनावट
बनने या बनाने का भाव, रचना, गढ़त, जैसे,—इन दोनों कुरसियों की बनावट में बहुत अंतर है
-
बान
शालि या जड़हन को रोपने के समय उतनी पेड़ियाँ जो एक साथ लेकर एक थान में रोपी जाती हैं , जड़हन के खेत में रोपी हुई धान की जूरी , क्रि॰ प्र॰—बैठाना , —रोपना
-
ब्योंत
ढंग, तरीका, उपाय
-
माजरा
हाल, वृत्तांत
-
मामला
मुकद्दमा, कोर्ट-कचहरी के वाद; वाद-विवाद; झगड़ा; रोजगार, काम-धंधा
-
युक्ति
उपाय, समस्या का समाधान करने की चतुरता
-
रीति
तरीक़ा
-
लक्षण
चिन्ह, निशान, शरीर में देख पड़ने वाली रोग के चिन्ह
-
लटका
(लटक) बनावटी चेष्टा, हाव-भाव; झाड़-फूक या मंत्र-तंत्र कराना; टोटका; टोटरम; चुटीली या भ्रम में डालने वाली उक्ति
-
विधान
किसी कार्य का आयोजन, अनुष्ठान, प्रबन्ध, विधिपद्धति, प्रणाली, ढंग, उपाय, पूजा व्यवस्था, रचना
-
विधि
कोई कार्य करने की रीति , कार्यक्रम , प्रणाली , ढंग , नियम , कायदा , जैसे—पूजा की विधि, यज्ञ की विधि
-
व्यवस्था
प्रबन्ध, इन्तजाम
-
शैली
काज करबाक रीति, प्रणाली
-
साधन
निष्पादन
-
स्थिति
दशा, अवस्था, हालत
-
स्वभाव
सदा बना रहने वाला मूल या प्रधान गुण , तासीर , जैसे,—जल का स्वभाव शीतल होता है
-
हालत
अवस्था, दशा
-
हावभाव
स्त्रियों की वह चेष्टा जिससे पुरुषों का चित्त आकर्षित होता है, नाज नखरा, क्रि॰ प्र॰—करना, —दिखाना
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
© 2024 Rekhta™ Foundation. All Right Reserved.
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा