ध्वज के पर्यायवाची शब्द
-
इंद्रिय
वह शक्ति जिससे बाहरी विषयों का ज्ञान प्राप्त होता है, वह शक्ति जिससे बाहरी वस्तुओं के भिन्न-भिन्न रूपों का भिन्न-भिन्न रूपों में अनुभव होता है
-
उपस्थ
शरीर का मध्यभाग
-
कलवार
जो शराब बनाकर बेचता हो
-
कृंतन
ध्वज ; चिह्न ; घर ; स्थान
-
केतु
केवड़ा
-
चिन्ह
चिन्ह , निशान ; पहचान
-
चिह्न
निशान , धब्बा ; लक्षण ; किसी बात का पता देने वाला कोई तत्व ; झंडा , पताका
-
झंडा
किसी राष्ट्र, राज्य, संप्रदाय या समाज से संबंधित विशिष्ट रंग और आकार का कपड़े का वह प्रतीक-चिह्न जो बाँस या लोहे के डंडे के ऊपरी सिरे पर बाँधकर फहराया जाता है, तिकोने या चौकोर कपड़े का टुकड़ा जिसका एक सिरा लकड़ी आदि के डंडे में लगा रहता है और जिसका व्यवहार जिह्न प्रकट करने, संकेत करने, उत्सव आदि सूचित करने अथवा इसी प्रकार के अन्य कामों के लिये होता है , पताका , निशान , फरहरा , व्यजा
-
देवमूर्ति
किसी देवी या देवता की प्रतिमा
-
ध्वजा
पताका, धुजा
-
निशान
तेज़ करना, सान पर चढ़ाना
-
पताका
ध्वजा, झंडा
-
पानवणिक
मद्यविक्रेता, कलवार, शराब बेचनेवाला
-
पुरुष जननेंद्रिय
पुरुष का वह जनन अंग जिससे संभोग किया जाता है
-
पुरुषेंद्रिय
पुरुष का वह जनन अंग जिससे संभोग किया जाता है
-
प्रतिमा
किसी की वास्तविक अथवा कल्पित आकृति के अनुसार बनाई हुई मूर्ति या चित्र आदि, अनुकृति
-
प्रतीक
प्रतिकूल, विरुद्ध
-
मंडहारक
मद्य का व्यवसायी, कलवार, वह जो मद्य बनाता और बेचता हो
-
मेढ़
खेत या बाँध में बनाई गई ऊँची मिट्टी की सीमा
-
मेहन
शिशन, लिंग
-
रागलता
कामदेव की स्त्री, रति
-
लक्षण
चिन्ह, निशान, शरीर में देख पड़ने वाली रोग के चिन्ह
-
ललाक
शिश्न, लिंगेंद्रिय
-
लांगूल
दुम, पूँछ, पुच्छ
-
लिंग
व्याकरण में वह तत्व जिससे पुरुष और स्त्रीवाची शब्दों के भेद का पता लगता है
-
वारिवास
मद्य बनानेवाला, कलवार, कलार
-
विभेदक
भेदन करने वाला, काटने या छेदने वाला
-
विष्णु
हिंदुओं के एक प्रधान और बहुत बड़े देवता जो सृष्टि का भरण, पोषण और पालन करने वाले माने जाते हैं
-
वैजयंती
विजय-पताका; विजयमाला
-
व्यंग
मंडूक , मेंढक
-
शेफ
लिंग, शिश्न
-
शौडिक
शराब बनाने तथा बेचनेवाला
-
साधन
निष्पादन
-
सुराजीवी
जो मद्य पीकर जीता हो
-
सेफ
देखिए : 'शेफ'
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
© 2024 Rekhta™ Foundation. All Right Reserved.
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा